उदयपुर. कैंसरके प्रति महिलाओं को जागरूक करने नारीत्व संस्थान की ओर से रविवार को 4 किमी की रन फॉर नारीत्व मैराथन हुई। 600 महिलाओं ने दौड़ में भाग लेकर कैंसर से बचाव का संदेश दिया। संस्थान की निदेशिका ज्योति चौहान ने बताया कि मैराथन सहेलियों की बाड़ी, देवाली होती हुई नीमजमाता, फतहसागर पाल पर सम्पन्न हुई। दौड़ को पीएमसीएच की प्रीति अग्रवाल, डॉ. ज्योति जोशी, उप वन वन्यजीव विभाग की वीएस हरिनी, एमबी हॉस्पिटल के कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्रसिंह राठौड़ ने रवाना किया। डॉ. ज्योति, प्रेमलता चौधरी, निर्मला जोशी ने बताया कि ने बताया कि मजबूत मन एवं आत्मा के दृढ़ निश्चय से कैंसर पर विजय पाई जा सकती है। मैराथन में 17 से 34 आयु वर्ग में ललिता व्यास प्रथम, ललिता कटारा द्वितीय और मंजुला तृतीय रही। 35 से 49 वर्ष की द्वितीय श्रेणी में अंजलि प्रथम, योगेन्द्र मेहता द्वितीय और ललिता परमार तृतीय रही। इसी प्रकार 50 वर्ष अधिक आयु की तीसरी श्रेणी में डॉ. कमल मेहरा प्रथम, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रेणु खमेसरा द्वितीय और संतोष परमार तृतीय रही।
कैंसर से जंग करने दौड़ी गुलाबी गैंग
Date: