उदयपुर। राज्य सरकार के आदेशानुसार मंगलवार रात उदयपुर में भी बजरी की दर तय कर 490 रूपए प्रति टन रखी गई है। यह अन्य जिलों से अपेक्षाकृत अधिक है। जिला कलक्टर आशुतोष एटी ने रात को खान, परिवहन विभाग, ट्रांसपोर्टर आदि की संयुक्त बैठक में दरें तय की। इसके लिए चित्तौड़गढ़ व राजसमंद जिले की दरों को भी आधार बनाया गया क्योंकि उदयपुर जिले में एक भी लीजधारक नहीं है। इस कारण यहां पिण्डवाड़ा, नाथद्वारा, राजसमंद, राशमी (चित्तौड़गढ़) तथा हमीरगढ़(भीलवाड़ा) से रेत पहुंच रही है।
गौरतलब है कि अक्टूबर में रोक से पहले तक शहर में 320 से 400 रूपए प्रति टन रेत आसानी से उपलब्ध थी।
इधर, विभागीय सूत्रों के मुताबिक उदयपुर के अलावा प्रतापगढ़, करौली और सवाई माधोपुर जिले में बजरी की दरें अक्टूबर की दरों के मुकाबले 40 से 50 रूपए प्रतिटन अधिक रखी गई हैं।
उदयपुर में बजरी 490 रूपए टन
Date: