जोबनेर में रविवार को निजी स्कूल टैगोर विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संचालक के हॉस्टल की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास पर उपद्रव हो गया। छात्राओं के हंगामा करने पर आक्रोशित भीड़ ने रात करीब 8.30 बजे स्कूल परिसर और हॉस्टल में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने संचालक भंवर चौधरी की धुनाई कर दी। स्कूल परिसर में खड़े वाहन भी फूंक डाले। पुलिस ने चौधरी को हिरासत में ले लिया।
कालवाड़ थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया, चौधरी पर हॉस्टल की एक छात्रा ने दुष्कर्म का प्रयास और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोपी माछरखानी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भी है। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। बाद में लोग थाना परिसर भी पहुंचे। पुलिस ने थाने पहुंची छात्राओं के भी बयान दर्ज किए। देर रात तक छात्राएं थाने पर जमा थीं।
आक्रोश ऎसा, दमकल गाड़ी भी नहीं छोड़ी
जयपुर और अन्य जगहों से रात 9-10 बजे के बीच दर्जनभर दमकल गाडियां पहुंचीं। गुस्साई भीड़ ने करीब रात 10:15 बजे उनमें भी तोड़-फोड़ की। इससे पहले, कुछ लोगों ने रात 9.45 बजे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जोबनेर-कालवाड़ रोड पर जाम लगा दिया। देर रात नगर पालिका अध्यक्ष कमला मीणा व फूलचंद मीणा और पुलिस की समझाइश पर रास्ता साफ हुआ।
मीडियाकर्मी से दुर्व्यवहार
जोबनेर थाने में पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया। एक दैनिक अखबार के फोटो पत्रकार का कैमरा छीनकर तोड़ दिया। वहीं, घटना के बाद प्रधानाध्यापक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।
नाबालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी स्कूल संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जा रहा है। स्कूल परिसर में खड़े वाहनों में आगजनी और दमकम में तोड़-फोड़ करने वालों को चिह्नित करके मामला दर्ज किया जाएगा। प्रफुल्ल कुमार, एसपी ग्रामीण, जयपुर