उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में नाटक ‘‘रोमियो जुलियट एण्ड सेवन क्लाउन्स’’ का मंचन किया गया जिसमें क्लाउन्स के जरिये मोहब्बत की दास्तां को रोचक अंदाज में दिखाया गया।
शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रविवार शाम चंडीगढ़ के रंगकर्मियों द्वारा युवा नाट्य निर्देशक सुखमनी कोहली द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘रोमियो जुलियट एण्ड सेवन क्लाउन्स’’ का मंचन किया गया। नाटक के प्रमुख किरदार क्लाउन्स थे जो खेल खेल में रोमियो जुलियट की प्रेम कथा खेलने लगते हैं। हर इंसान में एक क्लाउन छिपा होता है जो बार बार एक नकाब को हटाता जाता है। नाटक के पात्रों ने इसी फलसफे को साकार किया। रंगबिरंगी मंच सज्जा तथा बेहतरीन तालमेल के साथ रंगमंच पर ठिठोली करते क्लाउन्स ने कहानी को शेक्सपियर की रोमांस कथा रोमियो जुलियट की ओर मोड़ दिया जिससे प्रस्तुति रोचक बन सकी। सुखमनी कोहली ने प्रस्तुति में अपने निर्देशन की छाप छोड़ी वहीं रोमियो जुलियट बने पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को सम्मोहित सा कर दिया।
प्रस्तुति में मंच सज्जा जहां आकर्षक बन सकी वहीं बुले शा के सूफी गीतों के समावेश ने प्रस्तुति को स्वरों का रंग प्रदान किया।