मेवाड़ की रॉल्स रॉयस No 1

Date:

उदयपुर, । शहर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस के जनाना महल के कोने में वर्षों से रखी विंटेज कार ‘1924 रॉल्स रॉयस 20 एचपी, बारकर ट्योरर’ (जीएलके 21) हाल ही में अमेरिका के कैलिफॉर्निया प्रांत के पेबल बीच में आयोजित दुनिया भर की विंटेज कारों की प्रतियोगिता में प्रथम नवाजी गई है। इस ऐतिहासिक शानदार कार को प्राप्त हुए विश्व स्तरीय सम्मान को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के प्रबंध न्यासी एवं अध्यक्ष तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के चेयरमेन श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने स्वयं प्राप्त किया।

पेबल बीच गोल्फ कोर्स में गत 16 अगस्त से आयोजित चार दिवसीय समारोह में विश्व के विंटेज कारों के जानकार चुनिंदा जजों के पैनल ने उदयपुर की इस ऐतिहासिक एवं विंटेज कार को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ल्यूकस बीब ट्राफी प्रदान की गई। 19 अगस्त को इस उपलक्ष में भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि पेबल बीच में वर्षों से विंटेज कारों की प्रतियोगिता आयोजित होती है। जिसमें कारें रैंप पर जलवे बिखेरती है। इस वर्ष हिंदुस्तान से केवल मात्र उदयपुर के मेवाड़ घराने से विंटेज कार ‘1924 रॉल्स रॉयस 20 एचपी, बारकर ट्योरर’ (जीएलके 21) को प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण मिला था। विभिन्न देशों से आई सैकड़ों कारों में मेवाड़ की इस शाही गाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्व में एक बार पुन: उदयपुर शहर का परचम लहराया है। पेबल बीच में आयोजित भव्य समारोह में ट्रॉफी प्राप्त करने के पश्चात श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने कहा कि वर्तमान में शानो-शौकत से भरपूर विंटेज कारों का महत्व आधुनिक कारों से कहीं अधिक है। उन्होंने इस कार के रखरखाव के लिए विदेशी इंजीनियरों के साथ सिटी पैलेस के रॉयल गैराज के अतिरिक्त पैलेस के विंटर एण्ड क्लासिक कार कलेक्शन की संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए इस श्रेय का हिस्सेदार बताया। उन्होंने बताया कि मेवाड़ घराने द्वारा चलाए जा रहे ईटरनल मेवाड़ प्रोजेक्ट के तहत ऐतिहासिक एवं प्राचीन धरोहरों के संरक्षण तथा संवद्र्धन के क्षेत्र में इस जीत से विश्व में नई पहचान मिलेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Лучшие онлайн казино 2025 Топ игорный дом возьмите аржаны от CASINO ONLINE

Наша сестра не 7777 мд пыхнем рекламой казино,...

La asesor total sobre bonos y no ha transpirado promociones de casino 1Win

Los usuarios podrán gozar de una amplia variacií³n sobre...

Trading Alora Opinion 2024: Is it Legit Otherwise A fraud?

Its validity is actually backed by professional endorsements in...