उदयपुर | उदयपुर से देहली हज़रत निजामुद्दीन चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह तड़के मथुरा में उदयपुर के परिवार के साथ लूट की घटना होगयी जिसमे मोबाइल नगदी और सामन लूट लिए गए | मथुरा जीआरपी द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज जाँच कर रही है |
जानकारी के अनुसार शाम ६.२० पर चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह चार बजे करीब भरतपुर और मथुरा के बीच थर्ड ऐसी बी२ में बैठे उदयपुर निवासी एके गुप्ता के परिवार के साथ लूट की घटना हुई गुप्ता अपने परिवार सहित देहली जा रहे थे | लूट की घटना की जानकारी ए. के. गुप्ता ने मथुरा जीआरपी में दी जिसके अनुसार भरतपुर ट्रैन सुबह ३.१५ पर पहुंची थी तब उनके कोच में एक युवक चढ़ा था और भरतपुर और मथुरा के बीच जब उनके सहित सभी यात्री गहरी नींद में थे तब उस युवक ने उनका मोबाइल पर्स और सामान लूट कर भाग गया मथुरा स्टेशन आने के पहले ट्रैन धीरे चल रही थी उसी दौरान उस युवक ने इस घटना को अंजाम दिया जब तक गुप्ता उस युवक को पकड़ पाते व् अन्य यात्री उठते तब तक युवक ट्रैन से कूद कर भाग गया | मथुरा जीआरपी सीओ अनिल कुमार यादव ने उक्त घटना को लूट ना होकर चोरी की घटना बताई है उन्होंने बताया की भारत पर से मेवाड़ एक्सप्रेस के बी २ डिब्बे में उचक्का चढ़ गया था और यात्री का सामान चुरा कर फरार हो गया घटना कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है | जिसमे यात्री के पास से कुछ नगदी मोबाइल और कुछ सामन चोरी होने कि जानकारी है कार्रवाई कि जा रही है | रिपोर्ट देने के बाद उसी ट्रैन में एके गुप्ता और उनका परिवार देहली के लिए रवाना होगया |
ट्रैन में बढती लूट : ट्रेनों में सुरक्षा कि कमी के चलते लूट कली घटना बढती जा रही है पिछले कुछ समय में ही ग्वालियर एक्सप्रेस और रतलाम में लूट कि घटना हो चुकी है | इसका मुख्य कारण ट्रेनों के डिब्बों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होना | आज होने वाली घटना में भी गार्ड नहीं होने की वजह से लूटेरे घटना को अंजाम दे गए | जबकि थर्ड ऐसी कोच में एक गार्ड, और रेलवे का अन्य स्टाफ मौजूद रहता है |
ऐसी कोच में लूट की घटना गंभीर है क्यों कि ऐसी कोच में यात्रा करने वालों कि सूचि पहले से तय होती और किसको कहाँ से चढ़ना है यह भी पहले से तय होता है | भरतपुर से देहली पहुचने में मात्र ढाई घंटे लगते है | और इसके बीच मुख्यतः कोई ऐसी कोच में सफर नहीं करता इसके बावजूद भरतपुर से चढ़ने वाले व्यक्ति से टिकिट कलेक्टर या किसी गार्ड ने पूछताछ नहीं की ३.१५ पर चढ़ा युवक आधे घंटे तक ऐसी कोच में सवार रहा उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ |
मेवाड़ एक्सप्रेस में मथुरा के पास लूट की घटना
Date: