उदयपुर, गोगुन्दा कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प पर आये कार में सवार ४ नकाबपोश बदमाश मैनेजर व कर्मचारी से मारपीट कर नकदी लूट ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार मध्य रात्रि बाद इसवाल हल्दीघाटी रोड पर कुमावतों का गुडा में स्थित कमला फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर आये कार में सवार नकाबपोश बदमाश मैनेजर ज्येातिन कालोनी प्रतापनगर उदयपुर निवासी शिव कुमार ङ्क्षसह पुत्र सुरपाल ङ्क्षसह के साथ मारपीट कर गल्ले से १ लाख ६ हजार रूपये नकदी लूट फरार हो गए। रात दो बजे कार लेकर आये बदमाशों ने मैनेजर के साथ मारपीट कर चाबी छिन गल्ले से १ लाख ६ हजार रूपये नकदी निकाली। इस दौरान आये चौकीदार कुमावतों का खेडा निवासी सुरेश वैष्णव के साथ मारपीट कर लोसिंग की तरफ भाग निकले। इसका पता चलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच कर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कराई। इस दौरान बदमाश मावली नाहरा मगरा रोडपर कार छोड कर फरार हो गए। जिसे पुलिस ने जब्त कर किया। उक्त कार देबारी क्षेत्र से चोरी होने की जानकारी सामने आई है। वारदात की सूचना मिलने पर पेट्रोल पम्प मालिक मुकेश ने घायल मैनेजर को एम बी चिकित्सालय में उपचार कराया। मैनेजर ने बताया कि बदमाशों के पास ल_ व स्टीक थी।