उदयपुर। मीरा कन्या महाविद्यालय में तीन दिन पूर्व ग्रामीण से नकदी लूटने वाले टेम्पो चालक व उसके साथी गुरूवार को एक विकलांग की सजगता से पकड़े गए। वारदात के दौरान टेम्पो के पीछे ट्राइसाइकिल पर आ रहे इस विकलांग ने टेम्पो के नम्बर नोट कर ग्रामीण को दिए। पुलिस ने नम्बर के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हाथीपोल थानाधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि ईटाली वल्लभनगर निवासी अहमदअली पुत्र जमालुद्दीन से 15600 रूपए की नकदी छीनने के आरोप में अमरनगर मल्लातलाई निवासी काना पुत्र मथुरालाल मोगिया व पूर्बिया कॉलोनी अम्बामाता निवासी संजू पुत्र भैरा कालबेलिया को गिरफ्तार किया। एएसआई सलीम मोहम्मद के नेतृत्व में टीम ने टेम्पो के नम्बर के आधार पर उसके मालिक मथुरालाल का पता लगाया।
जानकारी में आया कि यह टेम्पो उसका पुत्र काना चलाता है जो ग्रामीण, असहाय व वृद्ध लोगो से छीना झपटी की ऎसी वारदात में पूर्व में भी लिप्त रहा। पुलिस दबिश दी तो वह फरार मिला। बाद में अलग-अलग जगह दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद पंचवटी से चेतक होकर वापस मल्लातलाई होकर भाग निकले। वहां पर दोनों ने पैसे आपस में बांट लिए। पुलिस ने आरोपी काना से 11 हजार व संजू से 46सौ रूपए बरामद किए।
यह था मामला
ईटाली वल्लभनगर निवासी अहमदअली सोमवार को गांव से एक निजी फाइनेंस कंपनी में किस्त जमा करवाने के लिए यहां आया था। सूरजपोल से टेम्पो में सवार होकर एमजी कॉलेज उतरा। पैसे देने के दौरान चालक व उसका साथी उससे नकदी छीनकर भाग गया। हाथीपोल थाना पुलिस ने ग्रामीण की रिपोर्ट पर चालक के विरूद्ध लूट का मामला दर्ज किया।