सत्ता आते कांग्रेसी शहर जिलाध्यक्ष ने घर के आगे की सड़क को बनाया ख़ास लगाए खम्बे – वाहनों का प्रवेश हुआ निषेध।

Date:

https://youtu.be/nyx7ueKcYig

Udaipur Post. सत्ता जैसे ही आती है साथ साथ आ जाता है अहंकार और मन मर्जी फिर अपनी इस मन मर्जी से चाहे जनता परेशान होती रहे लेकिन सत्ता के नशे चूर ये नेता शहर , सड़क पुलिस और प्रशासन के साथ साथ जनता को भी अपनी जागीर समझने लग जाते है इनका व्यवहार उस राजा की तरह होता है जिसको अपने आराम में कोई खलल नहीं चाहिए चाहे इसके लिए कोई कितना भी परेशान क्यों ना हो। दरसल कांग्रेस की कद्दावर नेता गिरिजा व्यास और कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने घर के आगे के रास्ते को ख़ास बना दिया और वहां सड़क के एक छोर पर खम्बे लगा दिए दूसरे छोर पर ट्राफिक बंद कर दिया। राज्य में कांग्रेस का राज है इसलिए इन नेताओं को इनके घर के आगे कुछ तो ऐसा चाहिए जिससे इन्हे अपने वीआईपी होने का अहसास होता रहे। खुद को वीआईपी फील करवाने और दिखाने के लिए इन्होने अपनी गली का रास्ता ही बंद कर दिया अपनी मर्जी के मुताबिक एक तरफ लोहे के खम्बे लगा दिए और इस रास्ते के दूसरे छोर यानी शिक्षा भवन से उतरते वक्त अपनी मर्जी के मुताबिक यातायात को डायवर्ट कर दिया। इस रोड पर अंदर कॉलोनी है रिलायंस मार्ट है अगर आपातकालीन में किसी एम्बुलेंस को आना हो तब जनता को कितनी मुसीबत हो सकती है इसकी इन्हें कोई परवाह नहीं । यह एक सार्वजनिक रोड है जनता के लिए और उसकी सुविधा के लिए लेकिन जनता अब इनकी इस सनक के चलते परेशानी उठाएगी। लेकिन इन्हें जनता की परिशानी से कोई सरोकार नहीं इन्हें तो इनके घर के आगे ज्यादा ट्राफिक नहीं चाहिए, चाहे पूरा शहर ट्राफिक जाम में फंसा रहे। श्री गोपाल शर्मा का कहना है कि उनके घर के आगे ट्रैफिक बहुत रहता है। इतने सालों तक आखिर क्यों नहीं दिखा ट्राफिक। सत्ता में आते ही घर के आगे ट्राफिक दिखने लगा। अब इनके घर के आगे का रोड इन्हें सकरा लगने लगा है और भारी वाहन भी अब ही दिखने लगे है . घर के आगे को छोड़ शहर की समस्याओं पर भी ध्यान देते तो शायद इन्हें इनके घर के आगे की मामूली समस्या कुछ भी नहीं लगती . लेकिन सत्ता में आते ही इन्हें अपने वीआइपी होने का अहसास हो गया . बात तो ये कोलोनी वासियों की कर रहे है लेकिन असल बात कुछ और ही है . इन्हें यह समझना होगा कि ये आम रास्ता है और इस रास्ते को आम ही रहने दें खास ना बनाएं . नगर निगम और प्रशासन को चाहिए की इस रास्ते को पहले की तरह बहाल करे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...