लत में डूबे बच्चे गंवा रहे हैं मां-बाप की गाढ़ी पूंजी
भावेश जाट
उदयपुर। आजकल के युवाओं को ऑनलाइन जुआं खेलने की लत लग गई है। यह लत आज के युवाओं एवं बच्चों में इस हद तक पड़ गई है कि कई युवा एवं बच्चे अपने भविष्य को अंधकार में डालकर घंटों इस गेम को खेलने में जुटे रहते हैं। एंड्रोड मोबाइल की दुनिया में लोकप्रिय हुए इस गेम का नाम है क्रतीन पत्तीÓ। दरअसल, गली मोहल्लों में सटोरियो पर तो पुलिस की नजर रहती है, मगर ऑनलाइन सट्टा पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है। क्रमददगारञ्ज रिपोर्टर ने जब इस संबंध में शहर की स्थिति को जाना, तो यहां कई जगहों पर उन्हें यह गेम खेलते युवा दिखाई दिए। पिछले कुछ दिनों में इस गेम का प्रचलन काफी बढ़ गया है। पिछले छह माह से इस गेम को काफी ख्याति मिल गई है। अधिकतर युवा दिन-रात इसी गेम से जुड़े दिखाई देते हंै। कई रेस्टोरेंट एवं चाय की थड़ी पर आने वाले युवा चाय की चुस्कियों के साथ इस गेम का आनंद लेते हुए नजर आते हैं। युवाओं में इसकी फैलती लत उनके भविष्य को अंधकार एवं गर्त में ले जा रही है। वहीं इन दिनों इस गेम में जीती जाने वाली चिप्स भी बाजार में आठ सौ से १५०० रुपए तक बिकने लगी है।
ऐसा खेला जाता है ऑनलाइन क्रतीन पत्तीÓ
क्रतीन पत्तीÓ एक लाइव ऑनलाइन काड्र्स गेम एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से युवा सोशल साइट पर जुडे दोस्तों से ऑनलाइन गेम खेल सकता है। इस एप्स को डाउनलोड करने के बाद यूजर इसमें अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करता है। इसके बाद वह गेम खेलना शुरू कर देता है। एप्लीकेशन में गेम खेलने के दो रूम होते हैं। एक प्राइवेट व दूसरा पब्लिक। पब्लिक रूम का ऑप्शन यूज करने पर यूजर के ऑनलाइन दोस्त आनंद के लिए गेम खेलते हैं। इसमें एक साथ पांच यूजर खेल सकते हैं। मगर प्राइवेट रूम के माध्यम से यूजर का दोस्त उसे खेलने के लिए आमंत्रित करता है। इसके बाद उस गेम में किसी अन्य यूजर का कोई हस्तक्षेप नहीं होता और यूजर चाहे, तो यहां शर्त लगाकर भी गेम खेल सकता है। फेसबुक, जीमेल या अन्य चेटिंग साइट काड्र्स गेम खेल सकता है। क्रतीन पत्तीÓ गेम के यूजर्स को प्रतिदिन १०,००० चिप्स खेलने के लिए दी जाती है।
कहीं बच्चा ऑनलाइन सट्टा, तो नहीं खेल रहा
आपका बच्चा देर रात तक इंटरनेट पर समय व्यतीत कर रहा है, तो उस पर नजर रखें। कहीं वह क्रतीन पत्तीÓ मोबाइल एप्स के माध्यम से सट्टा, तो नहीं खेल रहा। दरअसल, युवाओं में क्रतीन पत्तीÓ नामक एप्लीकेशन से सट्टा खेलने का प्रचलन सा हो गया है। इस क्रतीन पत्तीÓ के माध्यम से आज के युवा आपस में एक प्राइवेट टेबल बनाकर इस एप्लीकेशन को उपयोग ऑनलाइन सट्टा खेलने में कर रहे हैं। वहीं कहीं यूजर्स इस तीन पत्ती पर Óप्ले नाउÓ पर दूसरे लोगों से जुड़कर ऑनलाइन इस क्रतीन पत्तीÓ गेम को खेल रहे हैं।
अन्य देशों में भी मशहूर
तीन पत्ती एप्लीकेशन भारत सहित अन्य देशों में फ्लैश व फ्लश के नाम से भी मशहूर है। दक्षिण भारत के लोग इस एप्स को क्रतीन पत्तीÓ के नाम से जानते हैं। साथ ही इसे मल्टी प्लेयर कार्ड गेम के नाम से जाना जाता है। इसमें यूजर को प्वाइंटस में हिस्सा बांटते हैं। क्रतीन पत्तीÓ एप्स को अभी तक दस लाख से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।
युवाओं को चढ़ रहा है ऑनलाइन ‘तीन पत्ती का नशा
Date: