उदयपुर. मेवाड़ में गुरुवार को मानसून सक्रिय हो गया। उदयपुर शहर सहित आसपास क्षेत्र में सुबह से ही रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा जारी रहा।कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशां शहर वासियों को रिमझिम बारिश की फुहार से कुछ राहत मिली
वागड़ में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, गलियाकोट में कहीं तेज और कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। प्रतापगढ़ और धरियावद में बीती रात से ही कई इलाकों में तेज बारिश होने से नदी-नालों में पानी की आवक शुरू हो गई। उदयपुर शहर में मोसम सुबह से बारिश का मिजाज लिए हुए था दिन में कई बार तो एस लगा की काले घने बदल जम कर बरसेगें लेकिन तेन बारिश की सिर्फ आशंका ही रही और रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा । जब बारिश बंद होती तो उमस तेज हो जाती है और कुछ ही देर में बौछारें गिरने से लोगों को राहत मिल रही थी । अब लोगों की निगाहें नदी नालों में पानी की आवक पर टिकी हुई है।
खुशगवार मौसम और झील का किनारा
आकाश में छाई काली घटाएं और गिरती रिमझिम बौछारों ने लोगों को घरों से निकलने को मजबूर कर दिया। सुबह से यहां पीछोला झील और फतहसागर के किनारे लोगों की भीड़ जमा होने लगी जो शाम तक खासी बढ गयी ।
स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं के झुंड भी मौसम का मजा लेने के लिए झील किनारे पहुंच रहे हैं। झीलों के उस पार अरावली पर भी हरितिमा की चादर बिछ गई है।
इस नजारे को देखकर लोग अब पिकनिक की प्लानिंग कर रहे हैं। ऑफिसों और बाजारों में भी चहल पहल बढ़ गई है। बारिश से बचने के लिए छाते और रेन कोट की बिक्री बढऩे लगी है।
mast udaipur