उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्थित होटल लीला रिजेंसी के बीयर बार में बीती रात बीयर लेने के बाद सेल्समैन द्वारा रूपए मांगने पर एक ग्राहक ने रिवाल्वर निकाल दी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आज सुबह पांच जनों को गिरफ्तार करते हुए एक रिवाल्वर और कार बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार बीती रात हेलावाड़ी निवासी आबिद, मिराज, कालू, सवीना निवासी नरेश मेघवाल सहित पांच जने होटल लीला रिजेंसी के बार में बीयर लेने गए थे, जहां पर इन्होंने पांच बीयर ली, लेकिन सेल्समैन के रूपए मांगने पर इन्होंने उस पर रिवाल्वर तान दी और वहां से फरार हो गए। इस संबंध में सेल्समैन की शिकायत पर सूरजपोल पुलिस ने आज सुबह इन पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार और रिवाल्वर बरामद की है।
बार में रिवाल्वर निकालने वाले गिरफ्तार
Date: