उदयपुर । सुथार समाज के गणमान्य और बड़े होटल व्यवसाई ने वारिस के लिए दूसरी शादी तो करली लेकिन जिम्मेदारी उठाने से मुह मोड़ लिया, और दूसरी पत्नी को प्रताड़ित भी करने लगा। परेशान होकर दूसरी पत्नी बुधवार रात से होटल व्यवसाई की होटल के बाहर अपने तीन बच्चों सहित इन्साफ और भरण पोषण के लिए धरना दे कर बैठी हुई है।
सुथार समाज के अध्यक्ष होटल फ्लोरेंस कोंटीनेंटल के मालिक भंवरलाल सुथार की दूसरी पत्नी कल रात से भरण पोषण की मांग लिए अपने तिन बच्चे एक बेटा और दो बेटियों के साथ धरना लगा कर बैठी हुई है। रात में कड़कती ठण्ड में पुलिस कर्मियों ने उसको कम्बल दिए जबकि भंवर लाल शर्मा और उसके परिजनों ने गीता को धक्के दे कर होटल के बाहर कर दिया। गीता ने बताया कि भंवरलाल शर्मा की पहली पत्नी से भी एक बेटा और दो बेटियां है। बेटे की म्रत्यु एक्सीडेंट में हो जाने के बाद दुसरे बेटे की चाह में उसने छह साल पहले मध्यप्रदेश मंदसोर निवासी गीता शर्मा से शादी की थी और उसको चित्तोडगढ में किराय के मकान में रखा हुआ था। पिछले काफी समय से भंवरलाल गीता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। गीता ने यह भी आरोप लगाया कि भंवरलाल ने पिछले कई समय से उसको भरण पोषण देना बंद कर दिया और समाज के अन्य लोगों से दबाव बनाया जारहा है, कि वह यहाँ से उसके पीहर मंदसोर वापस चली जाए।
गीता खुद को व् बच्चों को न्याय दिलाने के लिए कल शाम को ही आरएमवी रोड पर स्थित उसकी होटल फ्लोरेंस कोंटीनेंटल पर पहुच गयी। गीता ने बताया की उसको देख कर भंवरलाल वहां से चला गया और उसकी बेटी और परिजनों व् होटल स्टाफ ने उसको होटल के बाहर निकाल दिया। गीता रात भर वहीँ बेठी रही रात में पुलिस के कुछ जवानों ने देखा तो उसको और उसके बच्चों को कम्बल लाकर दिए। हालाँकि गीता ने चित्तोडगढ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई। गीता गुरुवार शाम तक होटल के बाहर ही धरना लगाए बैठी रही। उसने का कि जब तक भंवर लाल उसका पति उसके भरण पोषण और बच्चों के पालन पोषण की ववस्था नहीं करता वह यहां से नहीं जाने वाली है।
समाज के इज्जतदार का घटिया काम – दूसरी पत्नी को बच्चों सहित कड़कती सर्द रात में सड़क पे निकाल दिया
Date: