हडताल जारी, रोगी की गिरफ्तारी पर अडे
उदयपुर। धरती के तथाकथित भगवान एक बार फिर अहंकार के चलते हडताल पर चले गए है। उनके इस संगठित कृत्य के कारण महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय की व्यवस्थाएं गडबडा गई है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात्रि को आपातकालीन इकाई में कार्यरत एक रेजीडेन्ट को कथित रूप से थप्पड मारने की घटना से क्षुब्ध रेजीडेंट बुधवार से ही हडताल पर चले गऐ है। गौरतलब है कि राजकीय चिकित्सालय उदयपुर संभाग का सबसे बडा चिकित्सालय है जहां राज्य के अतिरिक्त निकटवर्ती गुजरात एवं मध्यप्रदेश के रोगियों को भी चिकित्सा सुविध मुहैय्या होती है। ऐसे में यहां की व्यवस्था गडबडा जाना स्वाभाविक है।
हडताल को लेकर चल रही वार्ता के दौरान रेजीडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. कप्तान सिंह ने कहा था कि अन्य मांगों के साथ आरोपी के परिजन यदि सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग लेते है तो हडताल समाप्त कर दी जायेगी और इसी के अनुरूप हुआ भी पुलिस ने घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, मरीज के परिजनों ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली किन्तु अपने अध्यक्ष को भी दरकिनार करते हुए रेजीडेंट मुख्य आरोपी जो कि वर्तमान में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है कि गिरफ्तारी पर ही अड गए। मामला यहां तक पहुंच गया कि एसोसिएशन अध्यक्ष कप्तान सिंह को पद से हटाते हुए दूसरी कार्यकारिणी गठित कर ली।
प्रशासन ने रेजीडेन्टस द्वारा की जा रही लगभग सभी मांगों को मान लिया है लेकिन उनके अड़ियल रवैये से रोगी परेशान हो रहे है तथा ऑपरेशन स्थगित किए जा रहे है।
रेजीडेण्ट्स के अहंकार से रोगी हुए परेशान
Date: