हिरणमगरी थाना पुलिस ने गत दिनों भोपा मगरी निवासी कपिल महावर, दिनेश, राहुल, हेमलता पर तलवार से प्राणघातक हमला करने केआरोपी लाल मगरी निवासी विनोद उर्प* बकरी पुत्र गोवर्धन गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे ३ दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। भोपा मगरी निवासी रामलाल का पडोसी दौलतराम के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैं। इसी रंजिश को लेकर २ दिसंबर रात आरोपियों ने हमला किया था। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।