उदयपुर , तैयार खड़ी अग्निशमन किसी विआईपी के लोकार्पण के इंतजार में आखिर शुक्रवार को शहर विधयक की हरी झंडी के बाद चल पड़ी ।
अब अगर भगवन न करे कही आग लगी तो यह नहीं होगा के आखिर इस फायर ब्रिगेड गाड़ियों को केसे निकले अभी तक लोकार्पण तो हुआ नहीं । दो दिन पहले एक दुकान में आग लग गयी और सारा सामान जल कर राख हो गया पुरानी फायर की गाड़ियाँ डेड घंटे में पहुची और नयी गाड़ियाँ लोकार्पण के इंतजार में गैराज में ही खड़ी रही ।
आखिरकार शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने नयी फायर ब्रिगेड वाहनों का लोकार्पण कर जनता के लिए हरी झंडी देदी ।
सभापति ने अग्निशमन वाहनों की चर्चा करते हुए बताया इन दो वाहनों के साथ ही परिषद के पास अब कुल १२ अग्निशमन वाहन हो गए है । उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग से बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए ५५० लाख रू. की लागत से एक हाईड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म (स्नोरकल लेडर) खरीद की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है । जिसे क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है ।
गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर सिंह पंवार ने बताया कि इन दोनों अग्निशमन वाहनों की अनुमानित लागत क्रमशं २५ व २७ लाख रू. है । परिषद ने १३वें वित्त आयोग की स्वीकृत राशि से एक मल्टीपरपज फायर टेण्डर के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की हैं ।
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने कहा कि पट्टा वितरण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए नगर परिषद और उसकी मुखिया बधाई की पात्र है । उन्होंने आय$ड नदी की सफाई का काम हाथ में लेने का सुझाव दिया ।
आयुक्त सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि अब तक पट्टे बनवाने के लिए करीब १७०० आवेदन प्राप्त हुए है । मठ माद$डी में १४१ पट्टों सहित विभिन्न क्षेत्रों में नियमानुसार ७०० पट्टे दिए जा चुके हैं और सौ हाल ही तैयार किए गए है, जिन्हें शीघ्र ही वितरित किया जाएगा । समारोह का संचालन विधि समिति अध्यक्ष के.के.कुमावत ने किया ।