उदयपुर. अंबामाता थाना क्षेत्र के अंबा पोल स्थित पुष्प वाटिका में मंगलवार रात एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से अपने दूसरे रिश्तेदार पर गोली चला दी। हालांकि निशाना चूक जाने से गोली पीड़ित को नहीं लगी। दोनों पक्ष रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए वाटिका में आए थे।
घटना के बाद घबराए राजनगर निवासी मो. शाहीन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। पीडि़त मो. शाहीन ने हाथीपोल स्थित मेवाड़ दर्शन होटल के मालिक शाहीन उर्फ राजा बाबू सिलावट के खिलाफ फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि राजनगर, राजसमंद निवासी मो. शाहीन रिश्तेदार की शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम उदयपुर स्थित पुष्प वाटिका आए थे। इस दौरान आरोपी शाहीन उर्फ राजा बाबू समारोह में आया। दोनों पक्षों के बीच पुराने जमीन विवाद के चलते कहासुनी हो गई। इस पर राजा बाबू ने मो. शाहीन पर गोली चला दी। हालांकि निशाना चूक जाने की वजह से मो. शाहीन बाल बाल बच गए।