हेड कांस्टेबल को टीसी रूम में ले जाकर पीटा, बीच-बचाव में आई पत्नी से की हाथापाई, जीआरपी थाने में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ देख Èरार
उदयपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी हरÈूल सिंह चौधरी ने जमकर गुंडागर्दी मचाई। आरोप है कि सुबह सिटी स्टेशन पर प्लेटÈार्म टिकट नहीं होने पर क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल व उसकी पत्नी से गाली-गलौज की। हेड कांस्टेबल का आई कार्ड छीन लिया। बात हाथापाई तक पहुंची, तो चौधरी और रेलवे के अन्य अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल को टीसी रूम में ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव में आई उसकी पत्नी के साथ भी हाथापाई की, जिससे उसके कान से खून बह निकला। आरोप यह भी है कि इस दौरान उसकी पत्नी की सोने की चेन छीन ली गई। बाद में दोनों पक्ष राणा प्रतापनगर जीआरपी थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे, तो वहां पर आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी जान बचाकर भाग गया। हेड कांस्टेबल की तरÈ से जीआरपी थाने में क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी व अन्य अधिकारियों के खिलाÈ मारपीट और लूट का मामला दर्ज कराया गया है।
यह था मामला : अजमेर में आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस शिविर में भाग लेने के लिए सूरजपोल थाने के हेड कांस्टेबल राजेश मेहता की बेटी अदिति, उसकी सहेली प्रज्ञा पाटीदार व एक अन्य सहेली आज सुबह इंटरसिटी से अजमेर के लिए रवाना हुई। इन्हें छोडऩे के लिए हेड कांस्टेबल राजेश व उसकी पत्नी मैना देवी आए थे, जो वापस लौट रहे थे, तभी क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी हरÈूलसिंह तथा अन्य रेलवे अधिकारियों ने इनसे प्लेटÈार्म टिकट मांगा। राजेश ने बताया कि ट्रेन निकलने वाली थी, इसलिए उसने टिकट नहीं लिया। आरोप है कि इस दौरान हरÈूल सिंह चौधरी ने इस दंपती के साथ गाली-गलौज की। राजेश ने बताया कि वह सूरजपोल थाने में हेड कांस्टेबल है और आई कार्ड दिखाया। इस पर हरÈूल सिंह चौधरी गुस्सा हो गए और आई कार्ड छीन लिया। चौधरी व अन्य अधिकारी हेड कांस्टेबल उसे खींचकर टीसी रूम में ले गए, जहां चौधरी ने राजेश के सात-आठ थप्पड़ जड़ दिए। बीच-बचाव में आई राजेश की पत्नी मैना देवी की भी पिटाई कर दी।
इससे उसका एक कान लहूलुहान हो गया। आरोप है कि इस दौरान मैनादेवी की सोने की चेन भी छीन ली गई।
जीआरपी थाने पहुंचे दोनों पक्ष : इस घटना क्रम के बाद क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी हरÈूलसिंह चौधरी जीआरपी थाने पहुंचे। इसी बीच राजेश व उसकी पत्नी मैना देवी भी वहां पहुंची। पता चलने पर आरएसएस और भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जीआरपी थाने में जमा हो गए, जहां हरÈूल चौधरी, राजेश व उसकी पत्नी के खिलाÈ मामला दर्ज करवा रहा था। आरोप है कि हरÈूल चौधरी मनगढं़त रिपोर्ट लिखवा रहा था। इससे आरएसएस के कार्यकर्ता उग्र हो गए, जिससे चौधरी वहां से बिना रिपोर्ट लिखवाए ही भागा, जिसके पीछे आरएसएस कार्यकर्ता भी दौड़े, लेकिन वह बच कर निकल गया। बाद में हेड कांस्टेबल राजेश की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।