उदयपुर । अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को सुरक्षा और कड़ी चोकसी के बीच संम्पन्न हुई । उदयपुर जिले में ७७ केन्द्रों पर हुई परीक्षा में ९५ प्रतिशत परीक्षार्थियों के उपस्थिति रही। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के मुस्तैदी से जिले में कही भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है।
चोकसी इतनी कड़ी थी कि समय होते ही सभी केन्द्रों के दरवाजे पर ताले टांग दिए गए। यहाँ तक की किसी मीडिया कर्मी को भी अंदर नहीं जाने दिया।
अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) जिले भर में शांति पूर्वक सम्मपन्न हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन ) छोगा राम देवासी ने बताया की कही से भी किसी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है। जिले भर के ७७ परीक्षा केन्द्रों पर चोकसी के लिए १९ फ़्लाइंग तैनात की गयी थी। लेवल टू परीक्षा [6 से 8 वीं कक्षा] सुबह की पारी 10 से दोपहर 12.30 बजे की थी। इसमें 25 हजार 95 अभ्यर्थी नामांकित थे, इसमें से 23 हजार 513 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, 1582 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लेवल वन [पहली से पांचवीं कक्षा] की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे की थी। इसमें 4979अभ्यर्थी नामांकित थे, इसमें से 4 हजार 426 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 553 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लेवल वन और लेवल टू के प्रश्नपत्रों का स्तर दसवीं व बारहवीं कक्षा का ही था। इंग्लिश भाषा का प्रश्नपत्र थोड़ा जटिल था।
जांच में बरती सख्ती :
परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले किसी परीक्षा केंद्र पर तो अभ्यर्थियों के साथ सख्ती बरती गई और जामा तलाशी ली गई। तो कुछ परीक्षा केन्द्रों पर महिला अभ्यर्थियों को कान में टॉप्स और मंगलसूत्र तक पहन कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। कहीं महिला अभ्यार्थियों के दुपट्टे उतरवाये गए, कहीं उनके गहने, कहीं पारदर्शी पेन को लेकर बहस हुई, तो कहीं जांच के नाम पर काफी देर तक बाहर खड़े रहना पड़ा। अभ्यार्थियों को सिर्फ पेंट व शर्ट में अंदर जाने दिया गया। जूते, बेल्ट, पर्स आदि सामान को बाहर ही रखवा लिया गया।
परीक्षार्थियों की गहन जांच करके ही उन्हें क्लास में प्रवेश दिया गया। इस दौरान कुछ केन्द्रों पर चेन, बटन वाले स्वेटर उतरवा दिए तो कहीं जूते-मौजे खुलवाकर परीक्षा में बिठाया। एंट्री के समय परीक्षार्थियों के आईडी कार्ड का आॅरिजनल चेक किया गया।
सुरक्षा और कड़ी चोकसी के बीच हुई रीट की परीक्षा
Date: