एक रिवाल्वर, दस कारतूस, एक लाख दस हजार रूपये बरामद
उदयपुर। सेंट्रल जेल के बाहर कल शाम सूरजपोल पुलिस ने लाल बत्ती लगी स्कार्पियो से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लोडेड रिवाल्वर, दस कारतूस और एक लाख दस हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। यह आरोपी यहां सेंट्रल जेल में बंद लूट के आरोपी से मिलने आए थे। इन बदमाशों को जेल के बाहर हुई फायरिंग के २० मिनट पहले किया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की हरियाणा पासिंग स्कार्पियो में हथियार बंद बदमाश घूम रहे हैं। इस पर नाकाबंदी कराई गई। सेंट्रल जेल के बाहर यह स्कोर्पियो पुलिस को दिखाई दी। इस पर सूरजपोल थानाधिकारी रमेशचंद्र ने स्कोर्पियो को रूकवाया, तो बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेरा डालकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लखवीर सिंह पुत्र हरदीपसिंह जाट निवासी फतेहाबाद (हरियाणा), आनंद पुत्र भगवान अत्रिय निवासी रोहतक (हरियाणा), मंजीत पुत्र प्रताप कौशिक सोनीपत (हरियाणा) और प्रदीप पुत्र शेरसिंह जाट निवासी फतेहाबाद (हरियाणा) होना बताया।
इन बदमाशों की तलाशी के दौरान लखवीरसिंह के कब्जे से एक लोडेड रिवाल्वर, चार कारतूस व अन्य बदमाशों से छह कारतूस बरामद किए गए। गाड़ी की तलाशी में एक लाख दस हजार रुपए नगद मिले, जिसे जब्त किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 20 दिनों में अवैध हथियारों की धरपकड़ के दौरान शहर में आठ अवैध पिस्टल, दो चाकू व 1$10 लाख रुपए के साथ 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी हार्डकोर एव गेंगस्टर है।
फायरिंग से २० मिनट पहले गिरफ्तारी:
केंद्रीय कारागृह के सामने हुई फायरिंग की घटना से ठीक 20 मिनट पहले ही सूरजपोल थानाधिकारी द्वारा उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। उसके बाद जेल के सामने फायरिंग की घटना हुई।
एक आरोपी शराब का ठेकेदार:
अब तक की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त लखवीरसिह ने बताया कि वह शराब का ठेकेदार हैं। उसका हरियाणा में शराब का गोदाम है। जेल में बंद अपराधी दौलतराम पिता रघुनाथ मेवाड़ा ने उसके यहां सेल्समैन का काम किया था, जिससे वह मुलाकात करने यहां आया था।
दौलतराम लूट का आरोपी:
लखवीरसिंह जिस आरोपी दौलतराम से यहां केंद्रीय कारागृह में मिलने आया था। वह सोने की लूट की वारदात का आरोपी है। गोर्वधनविलास थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जो यहां सेंट्रल जेल में बंद हैं।
दौलतराम व उसके साथी करण सिंह, जितेन्द्र प्रजापत ने नौ जनवरी, २०१३ को गोवर्धनविलास क्षेत्र में प्रार्थी धनराज व उसके साथी का अपहरण कर दो किलो सोना लूटा था।
लाल बत्ती की गाड़ी में बदमाश गिरफ्तार
Date: