उदयपुर, भूपालपुरा थाना पुलिस ने भाजपा के पूर्व पार्षद एवं उसके भानजे के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात में भूपालपुरा मैदान पर आयोजित मेले के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति झाडोल हॉल कृष्णपुरा निवासी रवी उर्फ़ करण सिंह पुत्र मोहन सिंह धाबाई को पकड कर आयड चोकी ल लेकर आई। इसकी सूचना मिलने पर उसके मामा कृष्ण पूरा क्षेत्र के पूर्व भाजपा पार्षद प्रताप सिंह पुत्र देवीसिंह चौहान ने चोकी पर पहुच कर कास्बेबल विमल के साथ हाथापाई की। चिल्लाने की आवाज सूनकर आये कास्टेबल पवन ने दोनों को अलग किया। इस पर पुलिस ने दोनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया तथा अलग से राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज किया।