उदयपुर . राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मतदान पूरा हो गया है। सोमवार को हुए चुनाव में कांग्रेस नेता डॉ. सीपी जोशी और ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी अध्यक्ष पद के लिए आमने सामने हैं।
इससे पहले रविवार शाम तक चले नाटकिय घटनाक्रम के बीच भाजपा सांसद और डूंगरपुर जिला संघ के सचिव हर्षवर्धन सिंह मुकाबले से हट गए। साथ ही मोदी गुट के डमी प्रत्याशी महमूद आब्दी ने भी नाम वापिस ले लिया। जोशी गुट से रामपाल शर्मा भी अध्यक्ष पद की दौड़ से हट गए।
वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई और 32 जिला संघों के सचिवों ने अपने मताधिकार का प्रयोग साढ़े 10 बजे से पूर्व कर लिया। भरतपुर जिला संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने 11 बजने से कुछ देर पहले अपना वोट डाला।
इससे पहले लोकपाल ज्ञानसुधा मिश्रा ने हाई कोर्ट के निर्देश पर उनके वोट को लेकर सुनवाई कर वोट डालने के लिए क्लीरियंस दी। अब हाईकोर्ट के निर्देश से मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा।
हालांकि पहले यह तय किया गया था कि मतगणना होगी, परिणाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, लेकिन चुनाव अधिकारी के मतगणना के समय दोनों गुटों के एजेंट को अनुमति देने से मना करने के बाद जोशी गुट ने इसका विरोध किया था।
खास बात यह है कि अध्यक्ष पद पर जिन दिग्गजों ने चुनाव लड़ा, उन दोनों ने वोट नहीं डाला। रुचिर अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं यहां से सचिव पवन गोयल ने वोट डाला वहीं सीपी जोशी राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं, यहां के मताधिकार का प्रयोग सचिव गिरिराज सनाढ्य ने किया।