उदयपुर माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में एक भी कच्ची बस्ती वासी को पट्टा नहीं देने पर राज्य सरकार और भा.ज.पा. बोर्ड पर भेद भाव पूर्ण रवय्या एवं धोखे बाज का आरोप लगाया है ।
सिंघवी ने अपने बयान में कहा की उदयपुर शहर में ४० कच्ची बस्तियां चयनित हो मात्र १६ कच्ची बस्तियों को नियमन योग्य मना है लेकिन उन नियमन योग्य कच्ची बस्तियों में आज तक मात्र २५ से ३० प्रतिशत निवासियों को ही उनके मकानों के पट्टे दिए गए है और वह पट्टे भी जितनी जमीं पर उनका कब्ब्जा है उनका नहीं दे कर मात्र निर्माण एरिया का पट्टा दिया गया है
सिंघवी ने कहा की आज भी उदयपुर शहर की ८० प्रतिशत जनता पट्टों से महरूम है उन्होंने कहा की राज्य सरकार और बीजेपी के बोर्ड वाली नगर परिषद् की मंशा पट्टे देने की है ही नहीं न ही वह कच्ची बस्ती के पत्तों में आरही अडचनों को दूर करने पहल कर रही है ।