रेव पार्टी के नाम पर चल रहा था गौरख धंधा
देह व्यवसायी १६ युवतियां भी गिरफ्त में
उदयपुर । पर्यटन नगरी में दिनों दिन देह व्यापारी व्यवसाय पैर पसारने लगा है। शहर में बढते जमीनों के भाव ने जहां नव धनाढय वर्ग की उत्पत्ति की है वहीं मार्बल व्यवसायी भी व्यवसाय में धन वर्षा के चलते भोग विलासिता की ओर बढ़ने लगे है। पुलिस ने रविवार देर रात उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट पर दबिश देकर होटल मालकिन, देह व्यापारी सोलह लड़कियों एवं ग्राहकों सहित 82 लोगों को गिरफ्तार कर दो लाख 19 हजार रूपये की नकदी जब्त की है। कार्यवाही के दौरान होटल मालिक एवं मैनेजर फरार हो गए। होटल गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के एक आदतन अपराधी की बताई गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के अनुसार रेव पार्टी की मुखबीर से सूचना मिलने पर रविवार को उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग स्थित बारापाल गांव के समीप उदयपैलेस रिसोर्ट पर कांस्टेबल बसंत एवं मंगेजराम को बोगस ग्राहक बनाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया। डील फिक्स होने पर संकेत मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक गिर्वा रानू शर्मा के नेतृत्व में गोवर्धन विलास थानाधिकारी अब्दुल रहमान, एस.आई. जितेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल ने रिसोर्ट में प्रवेश करने का प्रयास किया किंतु मुख्य द्वार पर ताला लगा होने से पुलिस दल ने रिसोर्ट की दिवार फांद कर प्रवेश किया। पुलिस की अचानक हुई इस कार्यवाही से वहां चल रही रेव पार्टी में भगदड मच गई।
पुलिस ने रिपोर्ट के कमरों से जोधपुर निवासी दलाल अजय दाधीच, वलसाड निवासी वकील उर्फ़ संजय पांचाल, सेक्टर १४ निवासी अर्जुन एवं इसकी पत्नी आशु, होटल मालिक की पत्नी नीलिमा एवं देह व्यापारी 16 युवतियों सहित 82 लोगों को पीटा एक्ट मेें गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। कार्यवाही की भनक लगते ही होटल मालिक पंकज बंसल एवं मैनेजर गजेन्द्र फरार हो गए जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।
रिसोर्ट का मालिक सेक्टर 13 निवासी पंकज बंसल पुत्र पवन कुमार बंसल गोवर्धन विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है।
सूचना देकर बुलवाया ग्राहकों को: पंकज ने धनाढय मार्बल एवं अन्य व्यवसायियों को भूपाल, मुंबई, दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद, नीमच आदि क्षेत्रों से आई युवतियां उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए ग्राहकों को सूचना दी। पार्टी में प्रवेश के लिए छह हजार एवं चार हजार रूपये दर निर्धारित की गई। रेट के अनुसार ही कमरों में सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। पार्टी में अहमदाबाद, किशनगढ, डूंगरपुर, बलसाड, सूरत आदि क्षेत्रों से सात समूह में अस्सी लोग शामिल थे। पार्टी में लाइ गई युवतियां 4 हजार से 16 हजार की दर से तीन दलालों द्वारा मुहैया करवाई गई। चार कमरों में दबीश के दौरान एक-एक युवती के साथ चार-चार व्यक्ति पाए गए। कमरों में शराब का दौर चल रहा था। कुछ डिलक्स कमरों में निजी स्वीमिंग पुल की भी व्यवस्था थी।
पुलिस ने बताया कि पार्टी में शामिल एक समूह ने सत्यनारायण भगवान की कथा में शामिल होने का बहाना कर अपनी पारिवारिक महिलाओं को गुजरात भेज दिया तथा कुछ समूह श्रीनाथजी के दर्शन कर लौटे थे।
very nice
Good