Udaipur.देश में अब उचित मूल्य दुकानों पर किराणा दुकानों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध हो पाएंगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में निजी जन सहभागिता मॉडल के तहत राशन दुकानों के संचालन की राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।
इसके पीछे सरकार की मंशा राशन दुकानों को हाईटेक करने के साथ ही आम उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की गुणवत्ता युक्त गैर पीडीएस तथा अन्य आवश्यक ब्राण्डेड वस्तुएं उचित एवं प्रतिस्पर्द्धात्मक दरों पर उपलब्ध कराना है। इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
केवल चयनित उत्पाद
राज्य में अधिकृत उचित मूल्य दुकानदार केवल राज्य सरकार के चयनित उत्पादकों, थोक विक्रेताओं तथा मल्टी उत्पाद वितरकों से ब्राण्डेड, पैक्ड उपभोक्ता वस्तुएं क्रय कर उचित मूल्य दुकानों पर विक्रय कर सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में 646 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं।
सोलह वस्तुएं मिलेंगी
डीलर अनुसूची प्रथम व द्वितीय में उल्लेखित 16 प्रकार की वस्तुओं का विक्रय कर सकेंगे। इनमें चना, ज्वार, बाजरा, मक्का, चावल, खाद्य तेल, दालें मसालें, माचिस, चाय, ब्लेड्स, साबुन, सामान्य विद्युत सेवा लेम्प्स, अभ्यास पुस्तिकाओं के अलावा सूती वस्त्र शामिल हंै। बिक्री की राशन कार्ड में इंद्राज करने की अनिवार्यता भी नहीं होगी।
पहुंच होगी आसान
उचित मूल्य दुकानों पर निजी जन सहभागिता मॉडल के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली राशन सामग्री से उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे गुणवत्ता युक्त वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगी।हजारीलाल आलोरिया, प्रवर्तन अधिकारी