करणी विहार क्षेत्र स्थित कान्हा विहार में गुरूवार को एक युवक ने अपनी ही पांच साल की मासूम भतीजी को हवस का शिकार बना डाला। उसने मासूम की बेरहमी से पीटा और नाखून से जगह-जगह नोंचा। अपहरण के कई घण्टे बाद मिली बच्ची की आबपीती सुनकर पुलिस ने गिरधारीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
दुष्कर्म पीडित बच्ची के पिता की तीन महीने पहले ही कैंसर से मौत हुई थी। डीसीपी डॉ. रवि ने बताया कि बच्ची सुबह करीब 9:30 बजे घर के बाहर खेलते वक्त गायब हुई। पुलिस को एक घण्टे बाद इसकी सूचना मिली। इस बीच आरोपी भी पुलिस के साथ बच्ची की तलाश में लगा रहा। शाम करीब 5 बजे मुहाना थाना पुलिस को संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बच्ची बेसुध मिली। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बताया कि चाचा ने उसे पीटा और नाखूनों से खरोंचा।
टॉफी देने के बहाने ले गया युवक
दुष्कर्म की शिकार बच्ची की बड़ी बहन ने बताया कि वह भी घर के बाहर खेल रही थी। उनके साथ पड़ोस की दो और लड़कियां थीं। तभी नजदीक गाय का चारा लेकर बैठा व्यक्ति टॉफी देने के बहाने छोटी बहन को ले गया, पर लौटा नहीं।
पुलिस की पोल खुली
पुलिस का कहना है कि बच्ची की तलाश के लिए आस-पास के थानों का भी जाप्ता लगाया गया। इतना ही नहीं, क्षेत्रीय एसीपी और आस-पास के थाना प्रभारी भी आ गए। ये सभी कॉलोनियों और सूने मकानों में बच्ची को तलाशते रहे, लेकिन ढूंढ़ नहीं सके। आखिर में एक राहगीर से सूचना मिली कि एक बच्ची संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बेसुध पड़ी है, तब जाकर पुलिस बच्ची तक पहुंच सकी।