दिल्ली की बलात्कार की शिकार युवती का शव सिंगापुर से रविवार सुबह विशेष विमान से दिल्ली लाया गया.युवती का शव तड़के दिल्ली के एक शवदाह घाट ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.दो सप्ताह पहले युवती का दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार हुआ था और उसे गंभीर चोटें आईं. उसका इलाज पहले दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल और फिर सिंगापुर के एक अस्पताल में हुआ.दिल्ली में युवती का शव आने से पहले उसके घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे.इस घटना के खिलाफ़ राजधानी दिल्ली समेत देश भर में लोगों के विरोध प्रदर्शन हुए.युवती के परिवार की निजता का सम्मान करते हुए इस मामले में कहीं भी उसका नाम नहीं लिया गया.बलात्कार पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गयालोगों के आक्रोश सड़कों पर विरोध प्रर्दशनों के रूप में नज़र आया. सरकार ने इनसे निपटने के लिए युवती के इलाज और फिर अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए.