उदयपुर, शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सूरजपोल थाना पुलिस ने चंदेरिया चित्तोडगढ हॉल मोती चोहट्टा निवासी युवती को झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी खान एवं भू विज्ञान विभाग में कार्यरत अलवर निवासी आदित्य शर्मा पुत्र गोविन्द्र प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया। प्रकरण के अनुसार युवती ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि गत दिनों गुलाबबाग में उससे संपर्क होने के बाद आरोपी शादी करने का झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। गत दिनों आरोपी ने किसी अन्य से विवाह कर लिया। इस पर आरोपी सहित १२ जनों के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया था।
रिमाण्ड: हिरणमगरी थाना पुलिस ने गत दिनों भूखण्ड का विक्रय इकरार कर रजिस्ट्री करवा उसके एवज में ५ लाख ५० हजार रूपये का प*र्जी चैक देकर धोखाध$डी करने के आरोपी बिलिया निवासी किशन सिंह पुत्र रतनसिंह को गिरप*तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।