उदयपुर। कानोड़ थाना क्षेत्र के गोपा की भागल गांव की एक विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ दो वर्ष पूर्व उसके साथ दुष्कर्म करने व उन्हें ब्लेकमेल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार गोपा की भागल निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व वह किसी काम से कानोड़ जा रही थी। उसी दौरान वेली गांव निवासी चुन्नीलाल पुत्र नाथू मीणा ने उसे रास्ते में बात करते हुए बस से उतार दिया। वहां से दोनों पैदल ही गांव की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में चुन्नीलाल ने उसे कुछ खाने को दिया। जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। विवाहिता के बेहोश होने के बाद आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्लीपिंग बनाई। क्लीपिंग दिखाकर आरोपी युवक उसे दो साल से ब्लैकमेल कर रहा था। जिससे परेशान होकर विवाहिता ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कानोड़ थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला
Date: