उदयपुर, । रणकपुर घाटे में रोडवेज बस व कार को रोक यात्रियों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने के आरोपी एवं बैकरिया के जंगल में मवेशी लूट कर काका की हत्या करने के आरोपी भतीजे सहित गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।
सायरा थाना पुलिस ने २३ मार्च रात में पाली सीमा के समीप रणकपुर घाटे में मालगढ वन चौकी के पास रोड पर पत्थर डाल कर रोडवेज बस कार को रोक चालक व यात्रियों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने के आरोप में गिरफ्तार सांडमारिया कोटडा निवासी जग्गाराम, भाटा का पानी थाना माण्डवा निवासी मोहनगमेती, क्यारी थाना बैकरिया निवासी पेमा गमेती को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को १२ अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। आरोपियों ने बस चालक रहीम व यात्रि दिल्ली निवासी पूरणसिंह एवं सहित यात्रियों एवं कार चालक को रोक लूटपाट कर फ रार हो गये थे। इस मामले में गठित पुलिस की टीम ने तकनीकी अनुसंधान कर आरोपियों को गिरप*तार किया। पुलिस ने दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
इसी तरह बैकरिया थाना पुलिस ने २३ अगस्त १२ को जंगल में बकरिया चराने गये टेपर गांव निवासी लुम्बा गमेती की ३८ बकरिया लूट कर उसकी हत्या करने वाले भतीजे टेपर गांव निवासी बाबू पुत्र जोगा के अलावा जूनीपादर गांव निवासी होनिया, नाथा, धन्ना, शंकर, रूपा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को ११ अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। इस मामले में पुलिस ने ११ आरोपियों को नामजद किये है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।