उदयपुर । लायनेस क्लब लेकसिटी की महिला सदस्याओं ने आज सुखाडिया सर्किल के चारों ओर सुन्दर एंव आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया।
क्लब अध्यक्ष देवबाला भण्डारी ने बताया कि इसके साथ ही मतदाताओं को संदेश लिखे बैनर्स, स्टीकर्स आदि के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया गया इस अवसर पर देवबाला भण्डारी, सकीना रंगवाला, कल्पना भण्डारी, माना पानगडिया, रमा हिरण, निरूपमा पूनमिया, माया सिरोया, कान्ता भदादा, पुष्पा मेहता एवं रेणु बांठिया ने सहयेाग दिया।
रंगोली बनाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश
Date: