उदयपुर,पूजा भट्ट की बेड फिल्म के हीरो रणदीप हुड्डा रविवार को जिला कलेक्ट्री में शूटिंग के लिए क्या आये सरेआम अपनी बेड एक्टिविटीज़ का प्रदर्शन किया कभी शूटिंग देखने आये युवाओं को धमकाते हुए तो कभी फोटो पत्रकारों को डराते हुए और सबसे बड़ी बात की जिला कलेक्ट्री जहाँ धुम्रपान निषेध के बड़े बड़े बोर्ड लगे हुए है, वहां आराम से धुंए के छल्ले उड़ाते हुए न तो उन्हें जिला कलेक्ट्री का सम्मान न ही सार्वजनिक स्थल होने का आभास ।
रविवार को कलेक्ट्री में पूजा भट्ट निर्मित बेड फिल्म की शूटिंग जिला कलेक्ट्री में चल रही थी जिसमे फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भाग लिया। पहले तो हीरो रणदीप हुड्डा फोटो जर्नलिस्ट को धमका और डरा कर अपनी हीरो गिरी दिखाते रहे ।जब अपने वेनेटी वेन के बाहर आकर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष लव देव बागड़ी और जयेश से मुलाकत कर रहे रणदीप की फोटो खीचने के लिए जेसे ही मददगार का फोटो जर्नलिस्ट राम सिंह ने केमरा क्लिक किया तो अपने हीरो गिरी स्टाइल में फोटो जर्नलिस्ट को धमकाते हुए कहा ” ओय इधर आ में तेरा फोटो खींचता हु अभी ” और पास में खड़े अन्य लोगों को भी धमकाते हुए दूर करदिया और अपने वेनेटी वें में घुस गया। और जब शॉट के लिए निकला तो जिला कलेक्ट्री के परिसर में ही सरे आम धुंए के चालले उडाता रहा जिसको कोई टोकने वाला नहीं यहाँ तक की हीरो को बड़े बड़े शब्दों में धुम्रपान निषेध के बोर्ड भी नहीं दिखे ।
पहले भी रणवीर कपूर पर सार्वजनिक एरिया में धुम्र्पार करने पर उदयपुर की अदालत ५०० रूपये का जुरमाना कर चुकी है ।
रणदीप ने लगाया कलेक्ट्री में सरेआम “सुट्टा”
Date: