उदयपुर | शहर में फैलते स्वाइन फ्लू को देख अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए राणाजी रेस्टोरेंट के संचालक प्रशांत जैन ने आमजन के लिए फतहसागर पाल पर निःशुल्क काढ़ा वितरण का आयोजन किया | प्रशांत जैन ने बताया की सुबह से चले काढ़ा विरतन का लाभ शहर के सैकड़ों लोगों ने लिया | प्रशांत जैन ने कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टर की देख रेख में किये गए काढ़ा वितरण करीब पांच घंटे तक चला आयुर्वेदिक डॉक्टरों के अनुसार काढ़े को पीने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, और किसी प्रकार की कोई बीमारी से शरीर एकाएक प्रभावित नहीं होता इसे पीने से और भी कई लाभ है। गौरतलब है की राणाजी रेस्टोरेंट हर तरह के सामाजिक कार्यों और जन हित से जुड़े मुद्दों में हमेशा अग्रणी रहता है |
स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए राणाजी ने किया फतहसागर पर काढ़ा वितरण
Date: