माहे रमजान का तीसरा अशरा शुरू
उदयपुर । माहे रमजान का तीसरा और अंतिम अशरा बुधवार से शुरू होगा। दस रोजों का एक अशरा होता है। पहला अशरा रहमत का, दूसरा बरकत और तीसरा मगफिरत का। इस महीने में एक शबे कद्र होती है। शबे कद्र के बारे आया है कि इस पाक रात की तलाश करो। मंगलवार को इस महीने की 21वीं रात थी। इस पाक महीने में इस रात का भी महत्व है। रमजान के तीसरे अशरे में पांच रातें खास अहमियत रखती हैं। इनमें 21वीं, 23वीं, 25वीं, 27वीं और 29वीं रात में से कोई एक रात शबे कद्र होती है। यह बहुत ही अजमत वाली मुकद्दस रात है। शबे कद्र की इबादत हजार महीने की इबादत से बेहतर है । खासकर 27वीं रात को शबे कद्र की खास रात माना गया है। इन पांच रात में कुरआन की तिलावत खास तौर से की जाती है। मंगलवार को मस्जिदों में कई रोजेदार एतकाफ में बैठे। एतकाफ में बैठे ऐसे रोजेदार अब ईद का चांद दिखने के बाद ही मस्जिद से बाहर आएंगे। इससे पहले शेष रोजों में वे दिन रात मस्जिद में ही रहकर इबादत करेंगे।
बाजार में खरीदारों की भीड़
इस बीच ईद की तैयारियों ने अब और भी जोर पकड़ लिया है। शहर के मालदास स्ट्रीट सिन्धी बाजार बापू बाज़ार , शक्ति नगर में कपड़ों की खरीदारी के लिए महिलाओं युवाओं की अत्यधिक भीड़ दिखाई दे रही है। खरीदारों को दुकान के बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। इसी तरह रेडीमेड कपड़ों, हौजरी, चूडिय़ों और परचून की दुकानों पर भी भीड़ है।