पत्रकारों, फ़ोटो जर्नलिस्टों के साथ मारपीट कर कैमरे तोडे
उदयपुर, रामपुरा चौराहे के समीप उबेश्वर मार्ग पर रामदा रिसोर्ट के लांर्डी और स्टोर में सुबह तडके आग लग गयी पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना को छुपाने व होटल की लापरवाही उजागर ना हो इस नियत से होटल प्रबंधन ने आग लगने के २ घंटे बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी तथा कवरेज के लिए गये पत्रकारों, फ़ोटो जर्नलिस्टों के साथ मारपीट कर कैमरे तोड दिये।
रामदा होटल के लांड्री में सुबह ५.३० बजे धुआं उठा व आग धीरे धीरे स्टोर रूम तक चली गयी। होटल में आग से निपटने के लिए ना तो कोई टे्रड गार्ड थे न आग बुझाने के पर्याप्त साधन फीर भी प्रबंधन और स्टाफ मिलकर आग बुझाते रहे जो कि बजाय बुझाने के धीरे धीरे विकराल रूप ले लिये। प्रबंधन द्वारा ढाई घंटे तक पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना नहीं दी गई। आस पासके लोगों ने जब धुआं ओर विकराल होते देखा तो उन्होने पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर परिषद गैराज अधीक्षक ने बताया कि परिषद की दो फायर ब्रिगेड द्वारा सात गाडियां खाली करने पर आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारणों का खुलासा नहीं हुआ लेकिन सूत्रों के अनुसार शार्ट सर्किट हुआ जिससे गद्दे, कपडे, बिस्तर, फर्नीचर स्टोर में रखा कई सामान जल कर खाक हो गया।
लापरवाही की खीज पत्रकारों पर उतारी : होटल में लगी आग का कवरेज करने गये पत्रकार कबीर जेठी, चंचल सनाढय, कृष्णा तंवर व अविनाश को होटल मालिक रतन तलदार, जनरल मैनेजर अभिमन्यु कायस्थ ने व अन्य स्टाफ ने मिलकर हमला बोल दिया। व जमकर मारपीट की जिससे कबीर जेठी का केमरा तोड दिया। तथा उसे चोटे आयी अविनाश, कृष्णा तंवर व चंचल को भी पीटा तथा उसके केमरे व मेमोरी कार्ड छिन लिये। बाद में लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष अख्तर खान द्वारा नाई थाने में मालिक रतन तलदार, सुनील तलदार, जनरल मैनेजर अभिमन्यु कायस्थ व अन्य स्टाफ कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।