/उदयपुर. नंदोत्सव पर जिले के तीनों कृष्णधाम पुष्टिमार्गीय मत की प्रधान पीठ श्रीनाथजी, कांकरोली में प्रभु द्वारकाधीश और चारभुजा में चारभुजानाथ मंदिर में रविवार को केसर मिले दूध-दही से होली खेली गई। इस दौरान क्विंटलों दूध-दही श्रद्धालुओं पर छिड़का गया। इसमें विदेशी महिलाएं भी शामिल रहीं। दही होली में महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया।
साल में एक बार होने वाले इस अलौकिक उत्सव के उल्लास में श्रद्धालु भी घंटों तक प्रभु की भक्ति का आनंद लेते रहे। इसके बाद मंदिरों को धोया गया। श्रीनाथजी में वैष्णवों ने धुलते मंदिर के दर्शन का भी सौभाग्य पाया। मंदिरों में श्रीकृष्ण के जन्म की बधाइयों का गान हुआ। चारभुजानाथ में पुजारियाें ने हरजस गाया। चित्र श्रीनाथजी मंदिर का है।