खेतों पर काम करती बालिका को उठा ले गया पैंथर, बाद में मिला शव

Date:

20160106075529

राजसमंद. कुंभलगढ़ के उसर गांव में मां के साथ खेत पर गई 13 साल की बालिका को बुधवार सुबह पैंथर उठा ले गया। बालिका का शव बाद में वनविभाग व पुलिस की मदद से तलाश लिया गया। 

घटनाक्रम के अनुसार, उसर पंचायत की निचली भागल में रहने वाले किशनसिंह खरवड़ की पुत्री संगीता बुधवार सुबह अपनी मां गणेशी बाई व अन्य कुछ सहेलियों के साथ खेतों पर गई थीं। यहां वे घास काट रहे थे तब ही अचानक पैंथर ने हमला कर दिया और बालिका को उठाकर ले गया। अचानक हुए इस हमले के कारण मां व अन्य सभी किशोरियां घबराकर चिल्लाई, जब तब वह कुछ करतीं इससे पूर्व ही पैंथर संगीता को उठाकर ले जा चुका था। तुरंत वे सब खेतों से गांव की ओर भागी और लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को सूचित किया। 
20160106075534
करीब 9 बजे पूर्व हुई घटना की सूचना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने जंगल छान मारा और बालिका का शव घर से डेढ़ किमी. दूर ढूंढ निकाला। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने वनविभाग व पुलिस के अधिकारियों के सामने रोष जाहिर किया। साथ ही अधिकारियों से इस संबंध में अब तक कोई उचित कार्रवाई ना किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। 
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पैंथर के हमले की कई घटना हो चुकी हैं। पिछले 6 माह में इसी क्षेत्र के 8 किमी. के दायरे में पैंथर द्वारा बच्चों को उठा ले जाने की यह तीसरी घटना है। इसके अलावा नेडच में भी पैंथर के हमले हो चुके हैं। पैंथर के नरभक्षी होने की आशंका जताई जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...