उदयपुर सीबीआई द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक गुलाबचन्द कटारिया पर चार्जषीट पेष करने के खिलाफ शनिवार को भाजपा द्वरा प्रदेषव्यापी राजस्थान बंद का आयोजन किया गया है। जिसका समर्थन विभिन्न संगठनों ने किया है तथा यु सी सी आई के १२७ संगठनों ने बंद में समर्थन देने की घोषणा की है ।
भारतीय जनता पार्टी ने इस बंद को सफल बनाने सभी व्यापारिक संगठनों, आद्योगिक षैक्षणिक संस्थानों, सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, उपक्रमों से अपील की है कि इस बंन्द को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करते हुए सरकार को करारा जवाब दें। पार्टी ने वैवाहिक समारोह एवं परीक्षाओं में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं डालने की कार्यकर्ताओं को निर्देष दिया।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि बन्द को अभूतपूर्व सफल बनाने, पार्टी ने व्यवस्थित रूप कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मण्डल स्तर पर बन्द कराने का निर्देष दिया। पार्टी के समस्त कार्यकर्ता प्रातः 8 बजे से जिलाध्यक्ष दिनेष भट्ट, प्रदेष प्रतिनिधि प्रमोद सामर, मांगीलाल जोषी, युधिष्ठिर कुमावत, महापौर रजनी डांगी एवं पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शहर को बंद कराएंगे। सभी कार्यकर्ता सुरजपोल स्थित नियंत्रण कक्ष से निर्देष लेकर बन्द कराने निकलेंगे। तय रणनीति के अनुसार डॉ. श्यामाप्रसादजी मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल प्रभारी लोकेष द्विवेदी, महामंत्री विष्णु प्रजापत के नेतृत्व में जगदीष चौक, भट्टियानी चौहटा, घण्टाघर, मोचीवाड़ा, मण्डी, सुरजपोल, बापूबाजार, सिख कॉलोनी दुर्गानर्सरी रोड सहित शहर के भीतरी भागों में बन्द कराएंगे।
राणा प्रताप मण्डल के कार्यकर्ता अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा, प्रभारी मांगीलाल जोषी, महामंत्री सुनील जैन, गिरिष शर्मा के नेतृत्व में ठोकर, सेक्टर-3,4,5, यूनिवर्सिटी रोड, प्रतापनगर क्षेत्र में, पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ता अध्यक्ष शम्भु जैन, प्रभारी कुन्तीलाल जैन, महामंत्री जगदीष मैनारिया के नेतृत्व में सविना, सेक्टर-6, पानेरियों की मादड़ी, टेकरी, गायरियावास, रेती स्टेण्ड, फलमण्डी, सरदार पटेल मण्डल के कार्यकर्ता भंवर पालीवाल, प्रभारी युधिष्ठिर कुमावत, महेष त्रिवेदी के नेतृत्व में पारस टॉकिज, हिरणमगरी से.11, गोवर्धन विलास, कृषिमण्डी, सिटी स्टेषन रोड, उदियापोल क्षेत्र में, इसी तरह सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल के कार्यकर्ता संयोजक नानालाल बया, सहसंयोजक गजपालसिंह राठौड़, प्रभारी राजेन्द्र बोर्दिया के नेतृत्व में शास्त्री सर्किल, चेटक, अषोक नगर, हाथीपोल, मोती चौहट्टा, घण्टाघर, अम्बेड़कर मण्डल के कार्यकर्ता प्रभारी चन्द्रसिंह कोठारी, संयोजक दिनेष गुप्ता, महामंत्री अतुल चण्डालिया के नेतृत्व में मल्लातलाई, अम्बामाता, फतेहपुरा क्षेत्र में बडंगाव मण्डल के कार्यकर्ता प्रभारी मोतीलाल डांगी, अध्यक्ष भैरूसिंह देवड़ा, ,खूबीलाल पालीवाल, बंषी कुम्हार, भोपालसिंह राणा के नेतृत्व में साईफन, बेंदला, बड़गांव, सूखेर, गिर्वा मण्डल के कार्यकर्ता अध्यक्ष तखतसिंह शक्तावत, प्रभारी प्रमोद सामर, गणेष व्यास, फुलसिंह मीणा, अमृत मीणा के नेतृत्व में कानपुर, देबारी, लकड़वास, तितरड़ी, बलिचा, टीडी, सिसारमा सहित सभी पंचायतों में बन्द कराएंगे।
इसी तरह महिला मोर्चा के कार्यकर्ता महापौर रजनी डांगी, पूर्व विधायक वन्दना मीणा, पूर्व प्रदेषप्रतिनिधि डॉ. किरण जैन, मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में सभी बैंक, बीमा एवं सरकारी उपक्रमों को बन्द कराएंगे। युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी, नरेष वैष्णव, प्रभारी मनोज चौधरी, जयेष चम्पावत, लव बागड़ी, मयंक कोठारी एवं कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में शहर में सभी सरकारी कार्यालयों को बन्द कराएंगे।
अग्रवाल ने बताया कि प्रदेष उपाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी के निर्देषानुसार सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि परीक्षाओं और वैवाहिक समारोह में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं उत्पन्न किया जाए। आमजन से पार्टी ने अपील की हैं कि हमारे मेवाड़ के आदर्ष पुरूष गुलाबचन्द कटारिया जो कि हमारे विधायक भी है के खिलाफ फर्जी चार्जषीट पेष करने के खिलाफ प्रदेषव्यापी इस बन्द को स्वैच्छिक बन्द रख सीबीआई एवं कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब दे।
चैंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व गृहमंत्री को बेवजह झूठे केस में फंसाए जाने का चैंबर विरोध करता है। महामंत्री किरण चंद्र लसोड़ ने बताया कि इस संबंध में चैंबर से जुड़े सभी संगठनों ने शनिवार को व्यवसाय बंद रखने पर सहमति जताई है।
सर्राफा बाजार भी बंद में शामिल: उदयपुर सर्राफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रसिंह मेहता ने कटारिया के समर्थन में राजस्थान बंद को समर्थन देने की घोषणा की।
मेहता ने कहा कि कटारिया बेदाग है ऐसे में उनका नाम शामिल करना उचित नहीं है। कटारिया ने गोल्ड पर एक्साइज डयूटी हटाने में सर्राफा व्यवसायियों का पूरा सहयोग किया था। ऐसे में सर्राफा व्यवसायी भी उनके साथ एकजुट होकर खड़े है।
पेट्रोल पंप बंद रहेंगे: बंद के दौरान उदयपुर के पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। उदयपुर पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष भोपाल सिंह दलाल ने बताया कि वैसे तो पेट्रोल आवश्यक वस्तु सेवा के तहत आता है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पंप बंद रहेंगे।
भाजपा उदयपुर देहात जिला प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि देहात भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्तागण कल सुबह से ही जत्थों के रुप में देहात जिले के सभी 17 मंडल क्षैत्रों में स्कुल, कालेज, व्यापारिक प्रतिष्ठानों , दुकानों को बंद करवाने के लिये निकलेगेे ।
देहात जिले के सभी प्रमुख कस्बों सलूम्बर, सराडा, झाडोल, फलासिया, कोटडा, भबराना, वल्लभनगर, भींडर कानोड, मावली, फतहनगर, कुराबड, लसाडिया, गोगुंदा, ऋषभदेव व खैरवाडा में व्यापारी वर्ग ने स्वेच्छा से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों व दुकानों को बंद रखने का निर्णय कल के राजस्थान बंद को अपना समर्थन प्रदान किया है।
सोलंकी ने बताया कि कल के राजस्थान बंद की अवधि सुबह से अपरान्ह 3 बजे तक होगी, बंद की अवधि में बारातों को लेजाने वाले वाहनों व दवाइयों की दुकानों को मुक्त रखा गया है ।