कुल प्रमुख को आरोप पत्र जारी
आंदोलन समाप्ति की घोषणा
उदयपुर, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में चल रही कुर्सी की जंग अब एक निर्णायक मोड पर पहुंच गई है।
बुधवार को कुल कर्मचारी संघ की वाइस चांसलर प्रो.एस.एस.सारंगदेवोत के साथ हुई समझौता वार्ता में निर्णय के अनुसार कुल प्रमुख प्रफुल्ल नागर को आरोप पत्र दे दिया गया है तथा कुल प्रमुख , जन शिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय अध्यक्ष तथा कुलाधिपति के प्रधान सचिव के रूप में प्रफुल्ल नागर को मिलने वाले सभी अधिकार ’लम्बित’ कर दिए गए है। इसी के साथ डा.के.एस.गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जिसमें एडवोकेट हर्षवर्धन जैन, डॉ.जी.एस.राठौड, हरीश शर्मा तथा डॉ.एल.एन.नंदवाना को शामिल किया गया है। यह समिति विद्यापीठ में हुई अनियमितताओं की जांच कर १५ दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यह समिति विजय ङ्क्षसह पथिक श्रमजीवी महाविद्यालय अजमेर के संदर्भ में की गई ट्रस्ट डीड और इंजीनियरिंग कॉलेज उदयपुर के एम.ओ.यू की जांच करेगी इसके अतिरित्त* कुल प्रमुख पर लगाए गए आरोपो की जांच भी समिति करेगी। हांलाकि कुल कर्मचारी संघ का धरना बुधवार को १३ वें दिन भी जारी रहा लेकिन समझौते के बाद गुरूवार से विद्यापीठ मे कार्य सुचारू रूप से आंरभ हो जाएगा।
संघ की वार्ता विद्यापीठ से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा वार्ता बैठक में रजिस्ट्रार डॉ.प्रकाश शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, साहित्य संस्थान अध्यक्ष डॉ.मनोहर ङ्क्षसह राणावत, चांसलर सचिव डॉ.लक्ष्मी नारायण नंदवाना, जनशिक्षण निदेशालय के निदेशक डा.ललित पाण्डे, कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुभाष बोहरा, पीठ स्थविर डॉ.संजय मिश्रा, अध्यापक परिषद के उपाध्यक्ष डा.सी.पी.अग्रवाल, कर्मचारी संघ के महामंत्री डॉ.हेमशंकर दाधीच, संरक्षक हिरा लाल चौबीसा, कोषाध्यक्ष बी.एल.सोनी सदस्य कौशल नागदा एवं आशीष नंदवाना उपस्थित थे।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड) विश्वविद्यालय उदयपुर प्रशासन तथा कार्यकर्ताओं के मध्य सम्पन्न हुई वार्ता के पश्चात समझौते पर चांसलर ने प्रसन्नता व्यत्त* करते हुए विश्वास प्रकट किया कि संस्था के अवरूद्घ कार्य पूर्ण करते हुए समस्त कार्यकर्ता अपनी ऊर्जा एवं निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
डॉ.एस.एस.सारंगदेवोत, वाइस चांसलर ने सप*ल वार्ता पर प्रसन्नता व्यत्त* करते हुए बताया कि अब नियमित रूप से सभी विभाग खुल कर जाएंगे एवं छात्र प्रवेश प्रक्रिया का कार्य प्रांरभ हो जाएगा।