राजस्थान सरकार द्वारा सुख शान्ति, सौहार्द्र एवं सुवृष्टि के लिए राज्यभर में होंगे रूद्राभिषेक

Date:

उदयपुर. मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की राज्य में सुख शान्ति, सौहार्द्र, समृद्धि एवं अनुकूल वर्षा की मंगल कामना को लेकर राज्यभर के सभी जिलों एवं राज्य से बाहर स्थित देवस्थान विभाग के उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व आगरा के चार शिव मंदिरों में श्रावण मास के सोमवार एवं 21 जुलाई (प्रदोष) के अवसर पर रूद्राभिषेक कार्यक्रम होंगे।

देवस्थान आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि रूद्राभिषेक कार्यक्रम को लेकर देवस्थान सचिव के.के.पाठक एवं आयुक्त स्तर पर वीडियो कॉफ्रेेन्स के जरिये पण्डितों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देेश दे दिये गए हैं। कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर सभी कलेक्टर्स एवं एसपी को पृथक से पत्राचार से दिशा-निर्देश दे दिये गए हैं। साथ ही आमंत्रण पत्र, पोस्टर्स व बैनर्स के जरिये भी श्रद्धालुओं व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को भी कार्यक्रम को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दे दिये गए हैं।

वैदिक मंत्रोच्चार से होगा अभिषेक

आयुक्त श्री उपाध्याय ने बताया कि रूद्राभिषेक के आयोजन राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर के विद्वान पण्डितों के माध्यम से रूद्राष्टाध्यायी के सस्वर पाठ से कराए जायेंगे।

जयपुर सम्भाग

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जयपुर (प्रथम) के जयपुर जिले में चांदनी चौक स्थित प्रतापेश्वर महादेव में 10 जुलाई को व  दौसा के गुप्तेश्वर महादेव में 24 जुलाई को एवं जयपुर-द्वितीय के अलवर स्थित त्रिपोलिया महादेव में 21 जुलाई को, झूंझुनूं के लावरेश्वर महादेव में 17 को तथा सीकर स्थित भूतनाथ मंदिर में 31 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

भरतपुर सम्भाग

इसी प्रकार भरतपुर सम्भाग के भरतपुर स्थित श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में 10 जुलाई को, धौलपुर के महादेवजी चौपड़ा में 17 को, सवाई माधोपुर जिले के सिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव में 24 को एवं करौली के छतपाड़ा मोहल्ला स्थित प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में 31 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

जोधपुर सम्भाग

जोधपुर हाईकोर्ट के पास स्थित शिवमंदिर में 10 जुलाई को, जैसलमेर के गढ़ीसर तालाब मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में 17 को, जिला जालौर के लेटा स्थित जागनाथ महादेव में 21 को, पचपदरा (जिला बाड़मेर) स्थित होटलू महादेव मंदिर में 24 को,  अचलगढ़ (आबू पर्वत-माउण्ट आबू) के अचलेश्वर महादेव मंदिर में 24 को, मुख्य बाजार पाली स्थित सोमनाथ मंदिर में 24 जुलाई को तथा सारणेश्वर (जिला सिरोही)के सारणेश्वर महादेव मंदिर में 31 जुलाई को रूद्राभिषेक किया जाएगा।

बीकानेर सम्भाग

इसी प्रकार बीकानेर के शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव में 10 जुलाई को तथा चूरू जिले के रतनगढ़ स्थित महामंगलेश्वर मंदिर में  17 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

वहीं हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित शिवजी मंदिर में 10 जुलाई तथा श्रीगंगानगर के जगदम्बा अंध विद्यालय के समीप ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर में 17 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

उदयपुर सम्भाग

उदयपुर सम्भाग के उदयपुर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में 10 जुलाई, राजसमन्द के पीपरड़ा स्थित कुन्तेश्वर महादेव मंदिर में 17 जुलाई, चित्तौड़गढ़ किले पर स्थित सम्देश्वर महादेव में 24 जुलाई तथा प्रतापगढ़ स्थित दीपनाथ महादेव मंदिर में 31 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

कोटा सम्भाग

कोटा सम्भाग के कोटा के थेगड़ा स्थित शिवपुरी धाम में 10 जुलाई, झालावाड़ के झालरापाटन स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में 17 को, बूंदी रेलवे स्टेशन स्थित खारेश्वर महादेव में 21 तथा बारां के मनिहारा महादेव मंदिर में 24 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

अजमेर सम्भाग

इसी प्रकार अजमेर सम्भाग के पुष्कर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में 10 जुलाई को, मदारगेट स्थित शान्तेश्वर महादेव में 24 जुलाई, नागौर के बंशीवाला मंदिर में 31 जुलाई को, टोंक के मंशापूर्ण भूतेश्वर मंदिर में 21 को तथा भीलवाड़ा स्थित हरणी महादेव मंदिर में 17 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

इसी प्रकार ़ऋषभदेव सहयक आयूक्त कार्यालय के अधीन डूंगरपुर स्थित बेणेश्वर धाम में 10 जुलाई व बांसवाड़ा के वनेश्वर महादेव में 24 जुलाई को रूद्राभिषेक किया जाएगा।

वहीं वृंदावन (मथुरा) के उत्तरकाशी स्थित एकादशरूद्र में 24 जुलाई, वाराणसी स्थित आदि विश्वेश्वर मंदिर में 10 जुलाई, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर महादेव मंदिर में 17 जुलाई तथा आगरा स्थित मनकामेश्वर मंदिर में 31 जुलाई को रूद्राभिषेक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...