उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में शनिवार को राजस्थान पथ परिवहन निगम की एक बस के पेड़ से टकरा जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो दर्जन व्यक्ति घायल हो गए।
डूंगरपुर डिपो की बस सुबह सलूंबर से रवाना हुई थी। जैताना गांव से करीब एक किलोमीटर पहले टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया। और बस असंतुलित होकर आम के पेड़ से टकरा गई।
झल्लारा थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि हादसे के कारण बस चालक कल्याणसिंह (50) डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा का निवासी तथा जूनूस हुसैन (10) एवं उसका भाई हरफान हुसैन (5) की मौत हो गई। दोनों बच्चे भी बस के केबिन में बैठे हुए थे। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को सलूम्बर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
हादसे में चालक कल्याणसिंह, जुनैद (10) व उसका पांच वर्षीय भाई मोनू की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों भाई अपने माता-पिता के साथ आसपुर जा रहे थे।
ये हुए घायल
हादसे में सलूंबर निवासी गौतम, गोपाल व उसकी पत्नी कमला, सूरता व इसकी बेटी मोनिका, परिचालक भरतपुर के नदबई निवासी पुरूषोत्तम, गायत्री, सूर्या कुंवर व बाराकुंवर, इन्दू व उसके पुत्र हर्षवर्घनसिंह एवं कुंदन, डूंगरपुर जिले के रामगढ़ निवासी टीना कुंवर व इसका पुत्र भूपेन्द्र, गोवना, गणेश व उसकी पत्नी नयना व पुत्र नील सहित करीब 27 यात्री घायल हो गए।