टीम इंडिया में राजस्थान का ‘छोरा’ Khaleel Ahmed, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और T-20 में मिली जगह

Date:

Khaleel Ahmed: BCCI announced Team India tour to West Indies: टोंक के रहने वाले क्रिकेटर खलील अहमद ने एक बार फिर राजस्थान को गर्व करवा दिया है। खलील को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति की ओर से टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया।
टोंक के रहने वाले क्रिकेटर खलील अहमद ने एक बार फिर राजस्थान को गर्व करवा दिया है। खलील को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया ( India Tour to West Indies 2019 ) में जगह मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति की ओर से टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया। खलील को वनडे और टी-ट्वेंटी सीरीज़ दोनों में खेलने के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। उनके टीम में शामिल होने की संभावना पहले ही लगाई जा रही थी।वेस्टइंडीज़ का दौरा तीन अगस्त से शुरू होगा। इस दौरे में भारतीय टीम तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज़ के दो मैच फ्लोरिडा और गुयाना में खेले जाने हैं।
इससे पहले मुख्य चयनकर्ता MSK Prasad की अगुवाई वाली समिति ने लगभग एक महीने तक चलने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया। चयनकर्ताओं ने तीनों फॉर्मेट टेस्ट-वनडे-टी ट्वेंटी की कमान स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को ही सौंपी है।

खलील अहमद राजस्थान के टोंक के रहने वाले हैं। खलील ने कई बार अपनी धारदार बॉलिंग से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। उनकी प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सेलेक्टर्स सराह ने काफी सराहा है।

वर्ल्ड कप में ‘रिज़र्व’ थे खलील
खलील अहमद वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के रिजर्व गेंदबाज के रूप में शामिल थे। ऐसे में अब खलील को वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे में मौका मिलने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। वहीं दीपक चाहर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेलेक्टर्स का ध्यान खींच रहे हैं। खलील और दीपक ने आईपीएल मैचों में भी उम्दा प्रदर्शन किया है।

तीन टी-ट्वेंटी के लिए टीम इंडिया

virat-कोहली, Virat Kohli</a> (Captain), Rohit Sharma (VC), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Rishabh Pant (WK), Krunal Pandya, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Rahul Chahar, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Deepak Chahar, Navdeep सैनी
तीन वनडे के लिए टीम इंडिया
Virat Kohli (Captain), Rohit Sharma (VC), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Rishabh Pant (wk), Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Kedar Jadhav, Mohammed Shami, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Navdeep Saini
दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
Virat Kohli (Captain), Ajinkya Rahane (VC), Mayank Agarwal, KL Rahul, C Pujara, Hanuma Vihari, Rohit Sharma, Rishabh Pant (WK) Wriddhiman Saha (WK), R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...