नाथद्वारा। नगर के रिसाला चौक में राजस्थान सीनियर व राजस्थान केसरी दंगल की शुरुआत शुक्रवार को होगी। दंगल नौ मार्च तक चलेगा। जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में हो रहा है। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दादू पहलवान ने बताया कि दंगल की शुरुआत शुक्रवार शाम चार बजे होगी। इसमें मंदिर मंडल के सीईओ जगदीश पुरोहित, उपखंड अधिकारी जितेंद्र ओझा, पुलिस उप अधीक्षक सिद्धांत शर्मा, नगर पालिका आयुक्त शांतिलाल आमेटा, अजय गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर, नवनीत खन्ना, मदन महाराज, खेतान माइन्स के प्रबंधक चौहान, सरपंच पुरुषोत्तम गुर्जर, शार्प सिक्युरिटी के निदेशक राधेश्याम शर्मा बतौर अतिथि शामिल होंगे। दादू पहलवान ने बताया कि दंगल में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पहलवान शामिल होंगे। इनके लिए जिला कुश्ती संघ व आयोजन कमेटी द्वारा व्यवस्था की गई है। पहलवान ने बताया कि 50 से 120 भार वर्ग तक के आठ वर्गों में दंगल होगा। इसमें प्रथम को एक हजार, द्वितीय को 500 रुपए व तृतीय को 250, मेडल दिया जाएगा। राजस्थान केसरी में प्रथम पहलवान को 21 हजार रुपए, द्वितीय को 11 हजार रुपए व तृतीय को पांच हजार, बुर्ज, शील्ड, उपरना, साफा, पट्टा व प्रसाद देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार महिला राजस्थान केसरी में प्रथम को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार व तृतीय को 1500 रुपए, बुर्ज व प्रसाद देकर सम्मानित किया जाएगा। जिले के पहलवानों को जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव या जिला खेल अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र की प्रति दो प्रतियों में लानी होगी।
राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल आज शाम से
Date: