राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर प्रदेश के सभी सात संभागों और 33 जिलों के प्रभारी मंत्री और सचिव तय कर दिए हैं। मंत्रियों को संभागों का और विभागाध्यक्षों (आईएएस) को जिलों का सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को एक आदेश जारी किया।
इन्हें बनाया संभाग प्रभारी
जयपुर : ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर
भरतपुर : शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ
बीकानेर : कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी
अजमेर : सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अरूण चतुर्वेदी
जोधपुर : पंचायत राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया
उदयपुर : चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़
कोटा : सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान
ये बने जिलों में सचिव
जयपुर में डी.बी. गुप्ता, झुन्झुनंू में प्रेम सिंह मेहरा, सीकर में मनजीत सिंह, अलवर में वीनू गुप्ता, दौसा में ललित मेहरा, भरतपुर में डॉ. वेंकटेश्वरन, करौली में पी.के. गोयल, सवाईमाधोपुर में राजेश्वर सिंह, धौलपुर में अभय कुमार, बीकानेर में शैलेन्द्र अग्रवाल, चूरू में सुधांश पंत, श्रीगंगानगर में राजीव स्वरूप, अजमेर में संजय मल्होत्रा, टोंक में गायत्री राठौड़, नागौर में प्रीतम सिंह, भीलवाड़ा में दिनेश कुमार, जोधपुर में दीपक उप्रेती, बाड़मेर में कुंजीलाल मीणा, सिरोही में आनंद, जालोर में राजीव ठाकुर, पाली में खेमराज, जैसलमेर में रजत मिश्रा, उदयपुर में सुबोध अग्रवाल, राजसमंद में कुलदीप रांका, डूंगरपुर में अजिताभ शर्मा, बांसवाड़ा में सुदर्शन सेठी, प्रतापगढ़ में भास्कर सावंत, चित्तौड़गढ़ में नवीन महाजन, कोटा में आलोक, बूंदी में गिरिराज सिंह, बारां में राजेश यादव और झालावाड़ में जे.सी. मोहन्ती को सचिव लगाया गया है।