राजस्थान सरकार ने किये 69 आरएएस अधिकारीयों के तबादले

Date:

RASlogoउदयपुर। राजस्थान सरकार ने कल रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 69 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। आठ दिन पहले तबादले पर गए एडीएम (सीटी) छोगाराम देवासी फिर से उदयपुर तबादला करवा कर आ गए। उनका कल जारी हुई सूची में उदयपुर एडीएम प्रशासन के पद पर तबादला हुआ। साथ ही उदयपुर में एडीएम प्रशासन मनवीरसिंह अत्री को अतिरिक्त आयुक्त (द्वितीय) तथा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जितेंद्र कुमार उपाध्याय को अतिरिक्त निदेशक खान एवं भू-गर्भ विभाग में तबादला किया गया है।
राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 12 मई को जारी तबादला सूची में से आठ आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं और छोगाराम देवासी सहित कुछ रसूख लगाने वाले अधिकारियों को आठ दिन बाद ही वापस बदल दिया गया है। छोगाराम देवासी आठ दिन पहले उदयपुर के एडीएम सिटी के पद पर थे। 12 मई को आई तबादला सूची में देवासी का तबादला जोधपुर एडीएम (सिटी) के पद पर हुआ था, लेकिन देवासी ने जुगाड़ और रसूख लगाकर अपना तबादला आठ दिन में फिर उदयपुर एडीएम प्रशासन के पद पर करवा लिया। बताया जा रहा है कि करीब छह माह पहले उदयपुर आए देवासी ने हाल ही में अपने परिवार और बच्चों का स्कूल कॉलेज में दाखिला करवाया था। छह माह बाद ही वापस तबादला होने से देवासी परेशान हो गए थे। इधर एडीएम (सिटी) के पद पर अशोक बुनकर ने 18 मई को ही पदभार ग्रहण कर लिया है।
राज्यभर में इन अफसरों के हुए तबादले : कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार छोगाराम देवासी अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर, मनवीर सिंह अत्रि अति. संभागीय आयुक्त (द्वितीय) उदयपुर।
सोमनाथ मिश्रा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, आरएएस जितेंद्र कुमार उपाध्याय अति. निदेशक खान एवं भू-गर्भ उदयपुर, रामदयाल मीणा द्वितीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौडग़ढ़, राजेंद्र प्रसाद सारस्वत सीईओ जिला परिषद राजसंमद, गोविंदसिंह राणावत अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद, जसाराम चौधरी अति. आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर, श्यामलाल गुर्जर अति. निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जयपुर, सुरेंद्रकुमार सोलंकी संयुक्त शासन सचिव पंचायतीराज जयपुर, वीरेंद्रसिंह अति. जिला कलेक्टर कोटपुतली, मुकेश कुमार मीणा उपायुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जयपुर, आभा बेनीवाल उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, कमलेश आबुसरिया शासन उप सचिव शिक्षा (गु्रप-2) जयपुर नियुक्त किया गया। इसी तरह भगवान सहाय शर्मा अति. जिला कलक्टर टोंक, राकेश राजोरिया उप महाप्रबंधक (प्रशासन) रोडवेज जयपुर, शक्तिसिंह सिसोदिया राजस्व अपील अधिकारी जयपुर, दिनेशचंद जैन भू-प्रबंध आयुक्त एवं पदेशक निदेशक बंदोबस्त जयपुर, दुर्गा जोशी संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, इंद्रसिंह अति. निदेशक इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान, रमेशचंद सोलंकी संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, नरेंद्र गुप्ता उपायुक्त (प्रशासन) वाणिज्यक कर विभाग कोटा, द्वारकालाल मीणा राजस्व अपील अधिकारी सवाई माधोपुर, बलदेवसिंह अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, अनिल कुमार अग्रवाल अति. निदेशक उच्च शिक्षा विभाग जयपुर, लक्ष्मीकांत बालोत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर, परमेश्वरलाल अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़, सुखवीरसिंह चौधरी अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट नोहर (हनुमानगढ़), मुरलीधर प्रतिहार विशेषाधिकारी (भूमि), नगर विकास न्यास कोटा, अजरा परवीन अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर) जोधपुर, कुंज मोहन शर्मा उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक अलवर (द्वितीय), अनिल कुमार वाष्र्णेय अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, बुधराम मीणा आयुक्त नगर जोधुपर, नवल किशोर गुप्ता उपनिदेशक (क्षेत्रीय) स्थानीय निकाय जोधपुर बनाया गया।
सुरेंद्रसिंह मीणा एसडीएम सिवाना बाडमेर, संजीव कुमार पांडे एसडीएम थानागाजी अलवर, संजय शर्मा एसडीएम भीलवाड़ा, घनश्याम शर्मा एसडीएम सरवाड़ अजमेर, राजेश डागा आयुक्त नगर निगम कोटा, सुश्री रचना भाटिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीगंगानगर, कपूर शंकर मान आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, पुष्कर राज शर्मा उपखंड अधिकारी फतेहपुर (सीकर), राकेश कुमार उपखंड अधिकारी सीकर, अंजू ओमप्रकाश परियोजना प्रबंधक अनु. जाति विकास निगम अलवर में नियुक्त किया गया। सरोज गुप्ता सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (मुख्यालय) अलवर, नितेंद्र पाल सिंह उपखंड अधिकारी अजमेर, संजय कुमार माथुर उपखंड अधिकारी बनेड़ा (भीलवाड़ा), राष्ट्रदीप यादव उपनिदेशक (प्रशासन) समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर, नवरतन कोली उपखंड अधिकारी बसेड़ी (धौलपुर), अशोक कुमार मीणा उपखंड अधिकारी पहाड़ी (भरतपुर), दीपाली भगोतिया सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बस्सी (जयपुर), रामखिलाड़ी मीणा-द्वितीय उपखंड अधिकारी डीडवाना (नागौर), बलदेव प्रसाद शर्मा उपखंड अधिकारी सरदार शहर (चुरू)। शिवचरण मीणा उपखंड अधिकारी भरतपुर, नरेंद्र कुमार वर्मा उपखंड अधिकारी बयाना (भरतपुर), नेकराम नागर उपखंड अधिकारी श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), अलका विश्नोई उपखंड अधिकारी पूंगल (बीकानेर), रामचंद्र मीणा सहायक आयुक्त उपनिवेशन छतरगढ़ बज्जू (बीकानेर), रीछपाल सिंह बुलडक उपखंड अधिकारी पीपाड़ सिटी (जोधपुर), ब्रह्मलाल जाट उपखंड अधिकारी डेगाना (नागौर) करतारसिंह एसडीएम, नैनवा (बूंदी), सन्ना सि²ीकी एसीएम (मुख्यालय) करौली। रेखा सामरिया एसीएम जयपुर- दो (शहर), अनिल कुमार कौशिक सहायक आयुक्त, उप निवेशन मोहनगढ़ (जैसलमेर), नीतू राजेश्वर उपायुक्त, जेडीए, जयपुर, पुष्पा देवी पंवार एसडीएम फूलियाकलां (भीलवाड़ा), सावित्री शर्मा उपायुक्त, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर, तुलिका सैनी उपायुक्त, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर, मोहम्मद अब्बू बक्र- उपायुक्त जेडीए, जयपुर नियुक्त किया गया।
आठ के तबादले निरस्त, तीन को अतिरिक्त प्रभार
कार्मिक विभाग ने गत 12 मई को जारी तबादला सूची में शामिल आठ आरएएस अधिकारियों चंद्रशेखर मूथा, हनुमानसिंह शेखावत (द्वितीय), हृदेश कुमार शर्मा, अनुराधा गोगिया, हरितीमा, कन्हैयालाल सोनगरा, हर्षवर्धनसिंह राठौड़, ओम प्रकाश सहारण का तबादला निरस्त कर दिया है। इसके अलावा रामनाथ चाहिल को रजिस्ट्रार राजीव गांधी जनजाति विवि उदयपुर, अनुराधा सक्सेना को भू-प्रबंध अधिकारी कोटा व जगरूपसिंह यादव को अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त भरतपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...