राज्य सरकार सत्र 2013-2014 की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 27 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेगी।
शिक्षा राज्ययमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण राज्य स्तर की योग्यता सूची और जिला स्तर की योग्यता सूची के आधार पर किया जाएगा।
मेरिट के आधार पर लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला मेरिट के आधार पर लैपटॉप वितरण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। लैपटॉप चयन का आधार राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट होगी।