राजे सरकार ने आरएएस अफसरों को दिया दिवाली तोहफा

Date:

6जयपुर। राज्य सरकार ने दिवाली से पहले सोमवार को एक आदेश जारी कर 121 आरएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।

इनमें से 20 को हायर सुपर टाइम स्केल, 21 को सुपर टाइम स्केल, 42 को सलेक्शन स्केल और 38 को सीनियर स्केल में पदोन्नति दी गई है।

हायर सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत अधिकारियों में नानूमल पहाडिय़ा, कैलाश बैरवा, प्रतिभा सिंह, रामचंद्र ढेनवाल, पूरणचंद्र गुप्ता, रामकृष्ण पारीक, राकेश कुमार जायसवाल, इन्द्रसिंह राव, वीरेन्द्रसिंह बांकावत, ओम पारीक गुप्ता, जुल्फिकार बेग मिर्जा, शमसुद्दीन खान, शांतिलाल नागदा, रामदयाल मीणा, यज्ञमित्रसिंह देव, छोटीराम मीणा, प्रकाशचंद्र पवन, भैरूशंकर गर्ग, महेशचंद्र शर्मा, श्यामलाल गुर्जर शामिल हैं।
सुपरटाइम स्केल में पदोन्नत अधिकारियों में टीसी बोहरा, हरजीलाल अटल, किशनलाल बाठेडिय़ा, महावीरप्रसाद मीणा, खजान सिंह, एमएल चौहान, जमीन अहमद कुरैशी, लक्ष्मीनारायण मंत्री, सुनील कुमार शर्मा, पवन कुमार जैन, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, धीरज कुमार, मनीषा अरोड़ा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, शंकरलाल शर्मा, प्रतापसिंह राजावत शामिल हैं।
सलेक्शन ग्रेड में रामदयाल मीणा, किरोड़ीलाल मीणा, दिनेश कुमार शर्मा, प्रदीप सांगावत, जयसिंह, संजू शर्मा, पंकज कुमार ओझा, ज्योति चौहान, अजरा परवीन, मुक्तबिहारी जांगिड, निमिषा गुप्ता, कैलाशचंद्र यादव, कालूराम, निशा मीणा, रामचंद्र खराड़ी, मोहम्मद सरवर आलम सिद्दीकी, सुभाष मेहरिया, सुनीता डागा, छोगाराम देवासी, कविता पाठक, श्वेता फगेडिय़ा, सीमा कुमार, रेणु खंडेलवाल, बिन्दू करुणाकर, दाताराम, हजारीलाल, आशु चौधरी, राजरानी शर्मा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, बनवारीलाल रमन, प्रियंका जोधावत, नीतू राजेश्वर, ज्ञानचंद्र रेगर, मोहनलाल गुप्ता, यशोदानंदन श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत, प्रकाशचंद्र जैन, अत्तरसिंह मेवला, रामशरण शर्मा, ओमप्रकाश जांगिड़, कृष्णावतार त्रिवेदी और सेवाराम स्वामी शामिल हैं।
सीनियर स्केल में दयानंद शर्मा, रामचंद्र पोटलिया, मोहनलाल वर्मा, महेन्द्रसिंह राठौड़, अशोक कुमार पुरस्वानी, चंदगीराम जाजरिया, सुरेश कुमार सिंधी, ओमप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण आचार्य, लक्ष्मणसिंह शेखावत, कमरुद्दीन, चेनाराम चौधरी, अमिताभ कौशिक, चूनाराम विश्नोई, मोहनसिंह राजपुरेाहित, राधे प्रताप सिंह, पुष्कर राज शर्मा, कैलाशचंद्र शर्मा, पारसचंद्र जैन, अमानुल्ला खां, जगदीशचंद्र हेड़ा, विनय कुमार नंगायच, अरविंद कुमार सेंगवा, भागीरथ हावा, लोकेश कुमार गौतम, गोविंदसिंह देवड़ा, रामचंद्र बैरवा, भगवतसिंह देवल, ईश्वरसिंह राठौड़, योगेश कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र पसाद चतुर्वेदी, करतार सिंह पूनिया, बृजमोहन बैरवा, होशियारसिंह, सुरेन्द्रसिंह मीणा, मेघराजसिंह मीणा, रामकृष्ण मीणा हर्षवर्धनसिंह राठौड़, छगनलाल बेनीवाल, मोहनलाल जाट, नरेन्द्र कुमार जैन, राकेश कुमार गुप्ता, हंसराज मीणा, भागीरथसिंह मीणा, मोहनलाल प्रतिहार शामिल हैं। ताज मोहम्मद एवं राधेश्याम मीणा को वेटिंग में रखा गया है।
सीनियर स्केल में पदोन्नत होने वाले सेवानिवृत्त एसएस चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, एमआर मन, अजयपाल ज्ञानी, बजरंगलाल वर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, करतारसिंह मीणा, श्याम लोट, नाथूलाल मीणा, नरेन्द्रपालसिंह, नारसिंह शामिल भगवती प्रसाद प्रजापत, वीरेन्द्रसिंह, अनुराग भार्गव एवं सुरेन्द्रसिंह तंवर शामिल हैं। कमला एवं अजय कुमार पाराशर को वेटिंग में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...