जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।
इस खतरनाक बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है।
खबर है कि इस बीमारी ने राजस्थान के पू्र्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी चपेट में ले लिया है।
अशोक गहलोत का स्वाइन फ्लू टैस्ट पॉजिटिव आया है। इसकी पुष्टि खुद अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की है।
“मुझे भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है लेकिन मैंने समय पर इलाज शुरू कर लिया, अब इंप्रूवमेंट है।”
अपने ट्वीट में अशोक गहलोत ने इस खतरनाक बीमारी से निपटने के सरकारी प्रयासों पर असंतोष जताते हुए लिखा है
“प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस का राजधानी में ये हाल है तो बाकी जिलों में हालात क्या होंगे?”
“स्वाइन फ्लू की नि:शुल्क जांच के आदेश तीन दिन बाद लागू हो रहे हैं, इससे पता चलता है कि प्रशासन और शासन कितने गंभीर हैं।”
अपने शासनकाल के बारे में बात करते हुए गहलोत ने ट्वीट किया है
“पिछली सरकार में जब यह पहली बार आया था तभी हमने स्वाइन फ्लू की जांच फ्री कर दी थी तो अब बार-बार जांच को लेकर नाटक की जरूरत क्यों पड़ रही है?”
अपना दर्द बयान करते हुए वह लिखते हैं
“सरकार द्वारा पहले से समय रहते जागरूकता अभियान क्यों नहीं चलाया गया? लोगों को जानकारी के अभाव में मौत का शिकार होना पड़ रहा है।”
अशोक गहलोत ने लोगों को संदेश देते हुए लिखा है
“हर व्यक्ति जागरूक रहे और समय पर इलाज ले तो इससे बचाव संभव है, लोगों को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।”