Udaipur Post. उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र मेंं सोमवार को भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी श्रवण परमार के समर्थन में निकाली जा रही वाहन रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी ने बिना अनुमति के वाहन रैली निकालने पर पहाडा थानाधिकारी को जाब्ते के साथ रैली रूकवाने के निर्देश दिए थे। पुलिस महुडी गांव के पास पहुंची जहां पर रैली निकल रही थी। पहाडा पुलिस ने रैली को रूकवाकर बातचीत शुरू की तभी रैली में शामिल बीटीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की जीप को कार से टक्कर मार दी और पथराव शुरू कर दिया। जाब्ते में शामिल पुलिस जवानों को भागकर दुुकानों में छिपकर जान बचानी पडी। सूचना पर दूसरे थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा तब तक रैली में शामिल कार्यकर्ता मौके से भाग निकले। पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैंं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पथराव की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
उदयपुर में चुनावी रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर किया पथराव।
Date: