अब अग्रवाल समाज ने रखी अपनी दावेदारी – उदयपुर शहर और मावली से लड़ेगें चुनाव .

Date:

उदयपुर। विधानसभा चुनाव में मेवाड़ की राजनीति में रोज़ एक नया मोड़ आरहा है। मेवाड़ के अगवाल समाज ने अब हुंकार भरी है। दोनों राजनातिक पार्टियों को एक तरह से कड़ी चेतावनी देते हुए समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। प्रतिनिधित्व नहीं देने की सूरत में मेवाड़ में मावली और उदयपुर से प्रत्याशी उतारने की भी घोषणा की है।
समाज के प्रवक्ता सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सन्मुख चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति तय करने एवं अन्य सभी समाज का सहयोग प्राप्त करने हेतु समस्त अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी एवं अग्रबन्धुओं की हर रोज चुनावी बैठके आयोजित हो रही है समाज के युवा ही नही वरण महिला समितिया एवं वरिष्ठजन भी इन चुनावी सभाओं में सक्रियता से भाग ले रहे है।
वर्षाे से देश की राजनीति को परदे के पीछे नेपथ्य से संचालित करने वाले अग्रवाल समाज को सभी राजनितिक दल एवं राजनैता केवल इस्तेमाल करते आये है। चुनाव में तन-मन-धन, बुद्धि, चातुर्य, संख्याबल, सार्मथ्य समाज का उपयोग होता है।
अब समाज ने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया कि ये सिलसिला यही समाप्त होना चाहिए, इस हेतु राजनैतिक दल या तो हमारी नेतृत्व क्षमता को स्वीकार कर हमें प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व प्रदान करें अन्यथा हम सभी राजनितिक दलों एवं उनके द्वारा घोषित प्रत्याशियों को बहीष्कार करते हुए अग्र समाज के प्रतिनिधि चुनावी दंगल में उतारेंगे।
प्रवासी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, मंत्री राजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, के.एम. जिन्दल, ओम अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्षा वीणा अग्रवाल, मंत्री रमा मित्तल, शारदा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, लश्करी पंचायत अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल, धानमण्डी अग्रवाल समाज के राजेन्द्र बसंल, अग्रवाल वैष्णव पंचायत के विमल अग्रवाल, विनोद मेडतिया, मुकेश अग्रवाल, जैन पंचायत समाज के अशोक अग्रवाल एवं अग्रसेन समिति संजय अग्रवाल एवं सैकडो युवाओं एवं सदस्यों ने अपने विचार प्रकट करते हुए चुनावी समर की ताल ठोकते हुए अपना समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...